Pages

Tuesday, 26 March 2019

गोल्ड रेट टुडे: MCX पर सोने-चांदी में गिरावट, बिकवाली से होगा फायदा

बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज 11.30 बजे के आसपास सोने का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 66 रुपये या 0.21 फीसदी गिरकर 32,038 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. एमसीएक्स पर चांदी का मई कॉन्ट्रैक्ट 58 रुपये की गिरावट के साथ 38,261 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो वहां भी सोने का भाव हल्की गिरावट के साथ 1315 डॉलर प्रति औंस के आसपास बना हुआ है. 

Gold Rate

बाजार में आज का सोने का भाव चेक करें

निवेशकों को एमसीएक्स पर आज के सत्र में 32,150 रुपये के भाव पर बिकवाली की सलाह है. 32,300 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस रखते हुए आज के कारोबार में 31,950 रुपये प्रति दस ग्राम का लक्ष्य रखना चाहिए. 

इस हफ्ते, बाजार से जुड़े सभी पक्षों की नजर अमेरिका में इस हफ्ते जारी होने वाले आर्थिक विकास दर (जीडीपी) के आंकड़ों पर रहेगी. बाजार का अनुमान है कि तीसरी तिमाही में अमेरिका की जीडीपी 2.4 फीसदी की दर से बढ़ सकती है. इससे पहले जीडीपी ग्रोथ 2.6 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जताया गया था.


फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @ 9893024247
हमें मेल करें = starindiamarket@gmail.com


No comments:

Post a Comment