Thursday 30 May 2019

मेंथा ऑयल रेट टुडे: मेंथा ऑयल में तेजी जारी

मेंथा ऑयल में शुक्रवार को भी तेजी देखने को मिली. कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर करीब 11:45 बजे मेथा आॉयल के जून कॉन्ट्रैक्ट में 0.27 फीसदी यानी 3.50 रुपये की तेजी के साथ 1310.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह जुलाई वायदा में भी तेजी देखने को मिली. यह 0.27 फीसदी यानी 3.40 रुपये की तेजी के साथ 1316.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था.

पिछले कुछ सत्रों में मेंथा में कमजोरी देखने को मिली थी. उत्पादक इलाकों से आवक बढ़ने का दबाव कीमतों पर पड़ा था. हालांकि, आने वाले वक्त में मेंंथा ऑयल में ज्यादा मजबूती की उम्मीद नहीं है. इसकी वजह यह है कि इस बार मेंथा का रकबा पिछले साल की तुलना में बहुत ज्यादा है.

मेंथा ऑयल का भाव चेक करें

मेंथा की ज्यादा बुआई से इस साल उत्पादन 30-40 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. ऐसे में आगे भी मेंथा ऑयल के भाव में नरमी के संकेत दिख रहे हैं. मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा ऑयल उत्पादक और निर्यातक है.

मेंथा ऑयल की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. पश्चिमी यूपी के जिले संभल, रामपुर, चंदौसी मेंथा का उत्पादन करने वाले बड़े क्षेत्र हैं, जबकि लखनऊ के पास बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है.

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @  6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

STARINDIA Research Bank NCDEX Update: Missed Call@8817002233

UPDATE:-
CHANA BUY ON FIREEEEEEEEEEEEEEEEE, KINDLY BOOK FULL PROFIT, OUR FINAL TGT 4660 HAS ACHIEVED. GIVEN FROM 4600



To Get Free Trial
Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/ncdextips

Wednesday 29 May 2019

Commodity outlook: oil, gold, agri commodities may trade in Thursday's session

NEW DELHI: 
Gold prices declined in futures trade on Thursday as a rally in equities eroded the appeal of gold as a safe-haven metal. 


Weak global sentiment and a fall in demand by jewellers at the spot market also took the shine off the yellow metal. 

Gold prices inched down in international markets as bonds rallied and the dollar hovered near a two-year high, negating the support from an increasingly bitter Sino-US trade dispute that rekindled doubts about global economic growth, Reuters reported. 

On the other hand, oilNSE 0.25 % prices climbed as the commodity prices rose in global markets after an industry report showed a decline in the US crude inventories. 

The MCX Gold was trading at Rs 31,576 per 10 grams, down by Rs 157 around 11:20 am. The MCX Crude oil was trading at Rs 4,139 per barrel, up by Rs 23 at that time. 

To Get Free Trial
Missed Call@8817002233           
Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com


Friday 24 May 2019

Commodity outlook: How oil, gold, agri commodities may trade

NEW DELHI: Bullion counter is expected to trade with an upside bias, tracking positive global sentiment, as the yellow metal took support from dollar's fall. 

Gold prices held steady in international markets after rising above $1,280 in the previous session as weak US data pushed the dollar off 2-year highs and reignited hopes of a rate cut by the Federal Reserve this year, Reuters reported. 
Crude oil, on the other hand, may witness some short covering at lower levels as oil markets stabilized amid Opec supply cuts and tensions in the Middle East. 
Bullions: As per the brokerage, MCX Gold may test Rs 31,900, taking support near Rs 31,500, while MCX Silver can test Rs 36,800, taking support near Rs 36,200. 
Oilseeds: Soybean futures (June) is expected to trade sideways in the range of Rs 3695-3740 levels. Soy oil futures (June) is expected to see the level of Rs 743-744, taking support near Rs 740. CPO futures (June) may crash towards Rs 512-516 levels. Mustard futures (June) is expected to consolidate and trade with an upside bias and test Rs 3960-3980 levels. 
Other commodities: The fear of escalating trade war will continue to keep the upside capped for cotton futures on the domestic bourse, the brokerage said. The May contract is expected to witness consolidation in the range of Rs 21,200-21,450 levels. Guar seed futures (June) is likely to face resistance near Rs 4,460, while guar gum futures (June) is expected to face resistance near Rs 8,925 levels.

To Get Free Trial
Missed Call@8817002233           
Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com


Tuesday 21 May 2019

मेंथा ऑयल रेट टुडे:मेंथा ऑयल में तेजी, ऐसे बनाएं मुनाफे की रणनीति

नई दिल्ली: मेंथा ऑयल की कीमतों में तेजी है. बुधवार को एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल 5.70 रुपये या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 1445.70 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक, मेंथा ऑयल की हाजिर मांग बढ़ी है. इसके अलावा मानसून एक हफ्ते देरी से आने के आसार हैं. इस वजह से मेंथा ऑयल का भाव चढ़ा है. 


केडिया का कहना है कि इस साल किसानों ने बड़े पैमाने पर मेथा की बुआई की है. इस वजह से उत्पादन 30-40 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. ऐसे में आगे मेंथा ऑयल के भाव में नरमी के संकेत दिख रहे हैं. मेंथा ऑयल के जून कान्ट्रैक्ट को 1295 रुपये पर बेंचे 1315 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस लगाएं. आज के सत्र में 1260 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखें. 22 मई को सुबह 11 बजे के करीब मेंथा ऑयल का जून वायदा 2 रुपये की तेजी के साथ 1284 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. 

रेलीगेयर सिक्योरिटीज के सीनियर मैनेजर (रिसर्च ) अभिजीत बनर्जी का कहना है कि हाजिर में खरीदारी से वायदा भाव में मजबूती दिख रही है. उत्पादक क्षेत्रों से सप्लाई काफी कम है. शार्ट टर्म के लिए मेंथा में खरीदारी की सलाह है. मई वायदा में 1430-35 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. मई कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी तक भाव 14670-1475 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकते हैं. जून कान्ट्रैक्ट में सौदे करना चाहते हैं तो बेचकर चलें.

मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. पश्चिमी यूपी के जिले संभल, रामपुर, चंदौसी मेंथा का उत्पादन करने वाले बड़े क्षेत्र हैं, जबकि लखनऊ के पास बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है.

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @  6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

STARINDIA Research Bank NCDEX Update: Missed Call@8817002233

UPDATE:-
KINDLY BOOK PART PROFIT IN DHANIYA BUY CALL, OUR 1ST TGT 7650 HAS ACHIEVED.GIVEN FROM 7610.



To Get Free Trial In Commodity Market
Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/ncdextips

Monday 20 May 2019

Commodity outlook: How oil, gold, agri commodities may trade

Gold traded in the negative territory in futures trade on Tuesday as low demand by jewellers at the spot market weighed on the yellow metal. 


Positive sentiment in the equity market, after exit polls predicted the return of the NDA to power with a clear majority, also dented the appeal of gold as a safe-haven metal. 

Crude oil slipped even as the commodity witnessed gains in the global markets. 

The MCX Gold was trading at Rs 31,458 per 10 grams, down by Rs 79, while MCX Silver was trading at Rs 36,301 a kilo, down by Rs 70 around 11:15 am. The MCX Crude oil was trading at Rs 4,359 per barrel, down Rs 57 at that time. 

Bullion: Bullion counter may trade with a negative bias. It may test Rs 31,300, facing resistance near Rs 31,650. Silver can test Rs 36,100, facing resistance near Rs 36,500. 

Energy: Crude oil may test Rs 4,450, taking support near Rs 4,380. Natural gas may test Rs 180, taking resistance near Rs 188. 

Spices: Turmeric futures (June) is expected to rally towards Rs 7,300-7,350 levels. Jeera futures (June) may move to Rs 18,100-18,200, taking support near Rs 17,590. Cardamom futures (June) may move towards Rs 2,400-2,450 levels. Coriander futures (June) is expected to take support near Rs 7,445 and any sharp downside may remain capped. 

Other commodities: The May contract of cotton futures is expected to witness a consolidation in the range of Rs 21,250-21,490 levels. Guar seed futures (June) is likely to witness selling pressure and may plunge towards Rs 4,350-4,335, while guar gum futures (June) is expected to witness correction towards Rs 8,745-8,700 levels. Wheat futures (June) will probably maintain its uptrend taking support near Rs 1,985.

To Get Free Trial
Missed Call@8817002233     Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com


क्रूड ऑयल प्राइस टुडे: कच्चे तेल में उछाल, ब्रेंट $73 के पार

सोमवार को कच्चे तेल में उछाल है. इसकी वजह सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री का एक बयान है. इससे कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में 1 फीसदी का उछाल आया.

सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालिद अल फालिह ने कहा है कि ओपेक और गैर-ओपेक देश तेल उत्पादन कम करने को लेकर सहमत हैं. इसके बाद ब्रेंट क्रूड वायदा 1.1 फीसदी की तेजी के साथ 73 डॉलर के पार पहुंच गया. शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड में 0.6 फीसदी की गिरावट आई थी. 

इसी तरह से अमेरिका के वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) का क्रूड फ्यूचर्स एक फीसदी की तेजी के साथ 63.50 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा था. इस साल 1 जनवरी से ओपेक और गैर-ओपेक देश 12 लाख बैरल रोजाना कटौती करने पर 6 महीने के लिए सहमत हुए थे. तब से कटौती जारी है. 

सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने पिछले हफ्ते यमन की राजधानी सना पर कई हवाई हमले किए हैं. इससे पहले हुती विद्रोहियों ने पिछले सप्ताह दो सऊदी तेल पंपिंग स्टेशनों पर ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी लेने का दावा किया था. इसके चलते भी बीते हफ्ते क्रूड में तेजी आई थी.

यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा ड्रोन हमले के बाद सऊदी अरब की बड़ी पाइपलाइन से कच्चे तेल की आपूर्ति रोक दी गयी थी. इस घटना से खाड़ी में तनाव और गहराने की आशंका है. अमेरिका द्वारा इस क्षेत्र में युद्धपोत और विमानवाहक पोत तैनात करने के कुछ दिन बाद दुनिया में कच्चे तेल के सबसे बड़े निर्यातक देश सऊदी अरब ने कहा था कि उसकी महत्वपूर्ण पाइपलाइन पर दो पम्पिंग स्टेशनों को निशाना बनाया गया.


फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @  6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com


Sunday 19 May 2019

STARINDIA Research Bank MCX Update: Missed Call@8817002233

UPDATE:-
KINDLY BOOK PART PROFIT IN COPPER SELL CALL, OUR 1ST TGT 423.50 HAS ACHIEVED.GIVEN FROM 425

Image result for COPPER
To Get Free Trial
Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/mcxtips


Thursday 16 May 2019

StarIndia Market Research Commodity outlook: oil, gold, agri commodities may trade in today's session

Gold traded with muted gains in futures trade on Friday morning, supported by the weakness of Indian rupee against the dollar and pressured by a rise in riskier equities.



In the global markets, gold fell on a firmer dollar and increased investor appetite for riskier assets due to strong US data and corporate results.

On the other hand, global crude oil prices rose on Friday and were on track for the first weekly gains this month, as rising tensions in the Middle East stoked fears of supply disruptions, Reuters reported.

Here is an outlook on various commodities by brokerage SMC Global Securities for today. 

Bullion: Gold may face resistance near Rs 32,200, taking support near Rs 31,900 while silver can face resistance near Rs 37,200, taking support near Rs 36,700.

Spices: Turmeric futures (June) is expected to trade with an upside bias and may test Rs 7,300. Jeera futures (June) will possibly maintain its uptrend and may probably witness an upsurge towards Rs 18,100, taking support near Rs 17,735. Cardamom futures (June) may face resistance near Rs 2,300 levels.

Oilseeds: Soybean futures (June) is expected to trade sideways in the range of Rs 3,735-3,790. The June contract of soy oil futures is expected to trade with an upside bias in the range of Rs 743-750 levels. CPO futures (May) is expected to trade sideways to upward in the range of Rs 524-528, taking positive cues from the international markets. Mustard futures (June) is expected to take support near Rs 3,900 and trade with an upside bias towards Rs 3,950.

To Get Free Trial
Missed Call@8817002233           Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com


STARINDIA Research Bank HNI MCX Update: Missed Call@8817002233

UPDATE:-
KINDLY BOOK MORE PROFIT IN SILVER SELL CALL, OUR 2ND TGT 36820 HAS ACHIEVED. GIVEN FROM 37220.



To Get Free Trial
Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/mcxtips

Gold Rate Today- StarIndia Market Research

Gold prices were volatile in futures trade on Thursday as an uptick in rupee offset support from the positive global trend. 


In the global markets, the commodity gained strength as Washington slapped sanctions on Chinese telecoms giant Huawei, denting the optimism for a possible US-China trade deal.

The rupee climbed 12 paise against the US dollar today. A strong rupee against the dollar brings gold prices down and spurs consumption in the country. 


To Get Free Trial
Missed Call@8817002233           
Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

Wednesday 15 May 2019

मेंथा ऑयल रेट टुडे, मेंथा ऑयल में गिरावट जारी

मेंथा ऑयल की कीमतों में बुधवार को भी गिरावट है. सुबह 11 बजे के आसपास कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर मेंथा ऑयल का मई कॉन्ट्रैक्ट 15 रुपये या 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 1365 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. बुधवार को एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल का भाव करीब 10 रुपये टूटकर 1370.10 रुपये प्रति किलो पर खुला. मंगलवार को मेंथा ऑयल का भाव 1380 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. 


केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, अगले हफ्ते तक मेंथा की नई फसल की आवक शुरू होने के आसार हैं. इस साल मेंथा की फसल काफी बेहतर है. इस बार मेंथा का बुआई रकबा बढ़ने से देश में मेंथा ऑयल का उत्पादन 50 हजार टन रह सकता है. ऐसे में एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल के मई वायदा में 1475 रुपये के भाव पर बिकवाली की सलाह है. निवेशक 1405 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस रखते हुए दो सत्रों में 1330-1320 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रख सकते हैं. 
मेंथा ऑयल का भाव चेक करें
रेलीगेयर सिक्योरिटीज के सीनियर मैनेजर (रिसर्च) अभिजीत बनर्जी का कहना है कि नई फसल की सप्लाई आने की संभावना से हाजिर बाजार में दाम गिरेंगे. इसका असर वायदा में अभी से दिख रहा है. ऐसे में एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल के मई वायदा में 1480 रुपये के भाव पर बिकवाली की सलाह है. 1410 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाते हुए अगले दो सत्रों में 1320 रुपये का लक्ष्य रखना चाहिए. इस साल प्रोडक्शन करीब 40 फीसदी बढ़ने का अनुमान है.
मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. पश्चिमी यूपी के जिले संभल, रामपुर, चंदौसी मेंथा का उत्पादन करने वाले बड़े क्षेत्र हैं, जबकि लखनऊ के पास बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है.
फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @  6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

Tuesday 14 May 2019

StarIndia Market Research- Commodity outlook:oil, gold, agri commodities may trade

Gold prices are likely to remain subdued in futures trade on Wednesday as the safe-haven metal declined in global markets amid a rise in equities and the US dollar. 


Crude oil may also experience some pressure as the commodity eased in global markets after a surprise rise in the US crude stockpiles. 

Bullion: As per the brokerage, bullion counter may trade on a volatile path. It may test Rs 32,400 while taking support near Rs 32,100. Silver can test Rs 37,700 while taking support near Rs 37,300. 

Base metals: Base metals may witness some short covering at lower levels, the brokerage said. Copper may test Rs 430 while taking support near Rs 420 on MCX. Zinc can test Rs 215 while taking support near Rs 211. Lead can trade in the range of Rs 125-129. Nickel may test Rs 855 while taking support near Rs 820. Aluminium prices may test Rs 151 while taking resistance near Rs 147. 

Energy: Crude oil may take support near Rs 4,300 while facing resistance near Rs 4,380. Natural gas may face resistance near Rs 188-189 and can slip lower towards Rs 184. 

Other commodities: Cotton futures (May) may see a recovery to Rs 21,200-21,300, taking support near Rs 20,520. The June contracts of chana futures are expected to rally further towards Rs 4,580-4,600, taking support near Rs 4,490. Guar seed futures (June) is expected to trade with a positive bias in the range of Rs 4,460-4,520 while guar gum futures (June) may consolidate in the range of Rs 8,970-9,100 levels. 

To Get Free Trial
Missed Call@8817002233           
Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

Friday 10 May 2019

MCX Trading Tips पर सुस्त पड़े सोना-चांदी, अब भी कमा सकते हैं मुनाफा

कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में सुस्ती दिख रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX)पर सुबह 11.30 बजे के आसपास सोने का जून कॉन्ट्रैक्ट 55 रुपये की कमजोरी के साथ 31,861 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. एमसीएक्स पर चांदी का जुलाई वायदा 25 रुपये गिरकर 37,373 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो वहां सोने का हाजिर भाव 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 1286 डॉलर प्रति औंस के ऊपर पहुंच गया. 
बाजार में आज का सोने का भाव

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वीपी एवं रिसर्च हेड (कमोडिटी एवं करेंसी विभाग) नवनीत दमानी के मुताबिक, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और बढ़ गया है. शुक्रवार से अमेरिका ने 200 अरब डॉलर के चीनी सामानों पर टैरिफ 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने का एलान किया है. अमेरिका के ड्यूटी बढ़ाने पर चीन ने भी जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है. इसके चलते वैश्विक बाजार में सोने का भाव 1300 डॉलर के पार जा सकता है.

हालांकि, 1305 डॉलर के आसपास इसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है. आमतौर पर जब भी दुनिया के किसी हिस्से में राजनीतिक या आर्थिक तनाव के हालात बनते हैं तो सोने की सुरक्षित निवेश मांग बढ़ जाती है.

दमानी का कहना है कि अभी जो स्थिति है, उसे देखते हुए एमसीएक्स पर सोने में खरीदारी की सलाह है. आज के सत्र में एमसीएक्स पर सोने के जून कॉन्ट्रैक्ट में 31,800 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. निवेशकों को 31,600 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. आज (शुक्रवार) के सत्र में सोने का भाव 32,050 रुपये प्रति दस ग्राम का स्तर दिखा सकता है. 

हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज.
 इस पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें.

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @  6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

Thursday 9 May 2019

STARINDIA Research Bank MCX Update: Missed Call@8817002233


UPDATE:-

KINDLY BOOK MORE PROFIT IN LEAD SELL CALL, OUR 2ND TGT 129.45 HAS ACHIEVED. GIVEN FROM 130.55


To Get Free Trial
Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/mcxtips

Commodity outlook: How oil, gold, agri commodities may trade MCX Trading Tips, Commodity Market In India, Best Commodity Tips

Gold prices are expected to move upward in futures trade on Thursday amid weakness in the equity market and rupee's slide against the US dollar. 
we offer nine services like gold,silver,bullion tips
Commodity Tips

In the global markets, gold prices held steady on Thursday ahead of Sino-US trade negotiations, while demand for government bonds and Japanese yen and a key technical resistance limited gains for the safe-haven metal, Reuters reported. 

Crude oil: prices may remain under pressure, tracking weakness in the prices of the commodity in the global markets. 

Bullion: Bullion counter may trade with an upside bias as its appeal as a safe-haven for investors burnished by growing tensions ahead of Sino-US trade negotiations this week. The yellow metal may recover towards Rs Rs 31,850 while taking support near Rs 31,600. Silver (July) can recover towards Rs 37,900 while taking support near Rs 37,100. 

Base metals: Base metals' prices may trade sideways. Copper may test Rs 425 while taking resistance near Rs 435 on MCX and zinc can test Rs 210 while facing resistance near Rs 217. Lead can trade in the range of Rs 129-133. Nickel may test Rs 825, facing resistance near Rs 845 while aluminium prices may test Rs 144 while facing resistance near Rs 148. 

Spices: Turmeric futures (May) is likely to hover sideways in the range of Rs 6,350-6,450 levels and the upside may be capped due to negative cues from the spot markets. Jeera futures (May) is expected to rise towards Rs 17,100-17,150 levels on the back of rising physical demand despite higher availability of the crop this season. Cardamom futures (May) may continue to see bullishness till Rs 2,400-2,450 levels. 

Other commodities: Cotton futures (May) is seen to go down further and test Rs 21,700-21,600. Chana futures (May) is expected to face resistance near Rs 4,355 and the upside may remain capped owing to increased selling at spot markets. Guar seed futures (May) will probably trade sideways in the range of Rs 4,390-4,440 levels, while guar gum futures (May) is likely to remain stable in the range of Rs 8,775-8,900. 

To Get Free Trial
Missed Call@8817002233           
Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com










Wednesday 8 May 2019

STARINDIA Research Bank NCDEX Update: Missed Call@8817002233

UPDATE:-
KINDLY BOOK MORE PROFIT IN CHANA BUY CALL, OUR 2ND TGT 4375 HAS ACHIEVED. GIVEN FROM 4340

To Get Free Trial
Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/ncdextips

कच्चे तेल में नरमी से सस्ता हुआ पेट्रोल

गुरुवार (9 मई) को देश के चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आ गई. सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें 15-16 पैसे प्रति लीटर घट गई जबकि डीजल 7-10 पैसे सस्ता हो गया. 
ऑयल एंड एनर्जी की कीमत और अन्य विवरण देखें....

दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 16 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 72.84 रुपये प्रति लीटर पर आ गए. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 73 रुपये प्रति लीटर था. राष्ट्रीय राजधानी में डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 66.56 रुपये पर आ गया. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें कम कर के कारण सभी महानगरों और अधिकांश राज्यों की राजधानियों में सबसे सस्ती हैं. देश के प्रमुख शहरों में बुधवार (8 मई) को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें क्रमश: 74.88 रुपये और लीटर 68.32 रुपये प्रति लीटर हैं. इसी तरह, मुंबई में पेट्रोल 78.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जो कल के 78.59 रुपये प्रति लीटर की तुलना में 15 पैसे कम है, और डीजल 69.74 रुपये प्रति लीटर, कल की दर से 7 पैसे कम पर बेचा जाता है. 
चेन्नई में लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 75.63 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है जबकि डीजल का दाम 70.36 रुपये प्रति लीटर पर आ आ गया. नोएडा में, पेट्रोल 72.21 रुपये प्रति लीटर पर खुदरा बिक्री कर रहा है, बुधवार को 13 पैसे घटकर 72.34 रुपये प्रति लीटर है. गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत गुरुवार को 12 पैसे घटकर 72.73 रुपये लीटर हो गई. 

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @  6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com


मेंथा ऑयल रेट टुडे

बुधवार को मेंथा ऑयल की कीमतों में ऊपरी स्तर से दबाव दिखा. सुबह 11.20 बजे के आसपास कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर मेंथा ऑयल का मई कॉन्ट्रैक्ट 1.70 रुपये या 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 1390.10 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. 

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, भीषण गर्मी के चलते इंडस्ट्री की मांग बढ़ने से मंगलवार को कीमतों में तेजी दिखी थी, क्योंकि बाजार में आवक काफी कम है. किसानों के पास पुराना स्टॉक करीब-करीब न बराबर है. हालांकि, उनका कहना है कि इस साल मेंथा ऑयल का उत्पादन बढ़ने की संभावना से आगे नरमी के ही संकेत हैं.
अगले हफ्ते तक मेंथा की नई फसल की आवक शुरू होने के आसार हैं. ऐसे में एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल मई वायदा में 1395 रुपये के भाव पर बिकवाली की सलाह है. निवेशक 1405 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस रखते हुए आज के सत्र में 1370 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखें.
इसी तरह से एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि नई फसल की सप्लाई आने से हाजिर बाजार में दाम गिरेंगे. इसका असर वायदा में भी दिख सकता है. ऐसे में एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल मई वायदा में 1400 रुपये के भाव पर बिकवाली करें. 1425 रुपये पर स्टॉपलॉस रखते हुए अगले दो सत्रों में 1360 रुपये का लक्ष्य रखे हैं.

मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @  6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

Tuesday 7 May 2019

StarIndia Market Research

मेंथा ऑयल में नरमी, कैसे बनाएं कारोबारी रणनीति?

मेंथा ऑयल की कीमतों में मंगलवार को गिरावट दिखी. सुबह 11.15 बजे के आसपास कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर मेंथा ऑयल का मई कॉन्ट्रैक्ट 4.40 रुपये या 0.32 की गिरावट के साथ 1358 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. 
मेंथा ऑयल का भाव चेक करें

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, इस साल मेंथा ऑयल का उत्पादन बढ़ने की संभावना से इसके भाव में नरमी दिख रही है. अगले हफ्ते तक नई फसल की आवक शुरू होने के आसार हैं. ऐसे में एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल मई वायदा में 1365 रुपये के भाव पर बिवकवाली की सलाह है. निवेशक 1380 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस रखते हुए आज के सत्र में 1340 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखें.
संभल के मेंथा कारोबारी गिरीश मामा का कहना है कि नई फसल लगभग तैयार है. ऐसे में 15-20 मई तक सप्लाई ठीक-ठाक शुरू हो सकती है. उनका कहना है कि एक महीने में हाजिर में भाव 1300 रुपये प्रति किलोग्राम तक लुढ़क सकते हैं.

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @  6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

Monday 6 May 2019

STARINDIA Research Bank NCDEX Update: Missed Call@8817002233

UPDATE:-
COCUDAKL BUY ON FIREEEEEEEEEEEEEEEEE, KINDLY BOOK FULL PROFIT, OUR FINAL TGT 2550 HAS ACHIEVED. GIVEN FROM 2520.
 Commodity Update

To Get Free Trial
Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/ncdextips

Commodity Outlook- Oil, Gold, Agri-commodities may trade on Monday

Gold prices are expected to gain in futures trade on Monday, tracking positive global cues.

Gold prices climbed on Monday after the US President Donald Trump threatened to raise tariffs on Chinese goods, escalating Sino-US trade tensions, which prompted risk-off sentiment and boosted safe-haven assets, Reuters reported.

Crude oil may remain under pressure as the commodity prices tumbled in global markets. 

Here is a quick check on projections of various commodities by brokerage SMC Global Securities. 

To Get Free Trial
Missed Call@8817002233           
Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

Sunday 5 May 2019

STARINDIA Research Bank MCX Update: Missed Call@8817002233

UPDATE:-
ALUMINIUM SELL ON FIREEEEEEEEEEEEEEEEE, KINDLY BOOK FULL PROFIT, OUR FINAL TGT 143.85 HAS ACHIEVED. GIVEN FROM 145.85
Image result for aluminium

To Get Free Trial
Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

Thursday 2 May 2019

Gold, silver down in morning trade

Gold and silver prices were trading lower in the morning trade on Friday due to subdued demand of precious metals from jewellers and retailers.


MCX Gold futures were down 0.17 per cent at Rs 31,298 per 10 gram at around 11.45 am (IST), while MCX Silver futures were down 1.12 per cent at 36,263 per 1 kg at around the same time. 

A sharp jump in dollar index also keep investors away from safe-haven buying in gold. 

To Get Free Trial
Missed Call@8817002233           
Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com


STARINDIA Research Bank NCDEX Update: Missed Call@8817002233

UPDATE:-
SOYABEAN SELL ON FIREEEEEEEEEEEEEEEEE, KINDLY BOOK FULL PROFIT, NEAR OUR FINAL TGT 3588 (3593). GIVEN FROM 3648


To Get Free Trial
Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

Gold, silver down-MCX Trading Tips, Commodity Market In India, Best Commodity Tips

Gold prices were trading lower in the morning trade on Thursday due to low demand from jewellers amid a weak trend overseas. 


MCX Gold futures were trading 0.78 per cent down at Rs 31,494 per 10 gram at around 11.10 am (IST), while MCX Silver future were down 0.55 per cent at 36,475 per 1 kg at around the same time. 

“MCX Gold has intraday resistance at Rs 31,680-31770 and bias looks weak as long as price holds below the same. Support is placed at Rs 31,330-31220. For the session, selling on rise around Rs 31,480-31,550 is advised.” 

To Get Free Trial
Missed Call@8817002233           
Whatsapp @ 6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

Wednesday 1 May 2019

मेंथा ऑयल रेट टुडे: नई फसल की आवक शुरू होने से पहले लुढ़का मेंथा ऑयल

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में वायदा बाजार में मेंथा ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट दिख रही है. सुबह 10 बजकर 40 मिनट के आसपास कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर मेंथा ऑयल का मई कॉन्ट्रैक्ट करीब डेढ़ फीसदी या 20.60 रुपये की गिरावट के साथ 1347 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार आ गया. 
मेंथा ऑयल का भाव चेक करें

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, 10-12 दिनों में मेंथा की नई फसल आना शुरू हो जाएगी. इस वजह से बाजार में बिकवाली का माहौल है. सोमवार को मुंबई में मतदान होने से बाजार बंद रहे थे जबकि 1 मई को भी लेबर डे/ महाराष्ट्र दिवस के चलते कमोडिटी बाजार में सुबह के सत्र में कारोबार नहीं हुआ था. ऐसे में स्टॉकिस्ट अपना स्टॉक निकाल रहे हैं. निवेशकों को आज के सत्र में एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल के अप्रैल वायदा में 1360 रुपये के भाव पर बिकवाली की सलाह है. 1375 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस रखते हुए दो सत्रो .. 
हेम सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन का कहना है कि मेंथा ऑयल में सप्लाई बढ़ने के अनुमान से वायदा में दबाव दिख रहा है. उनका कहना है कि एनसीडीईएक्स पर मई वायदा 1355 रुपये के भाव पर बिकवाली करें. आज के सत्र में मेंथा ऑयल का भाव 1320 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ सकता है.

मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @  6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com