Friday 9 August 2019

As gold price soars, jewellers with loans on a sticky wicket


Jewellers taking gold loans from big banks must top up their margins or fix the price and currency rates sooner than they would have liked after prices of the safe-haven metal climbed $100 an ounce over the past month to breach the $1,500 barrier. 



Banks give gold metal loans for 180 days to domestic jewellery manufacturers at interest rates depending on their financial strength and standing. The jeweller pays an initial margin (such as bank guarantee, fixed deposit and standby letter of credit) fixed at 105 per cent, 108 per cent or 110 per cent of the loan value. If gold prices spike, the lending bank makes margin calls on borrowers, and these margins are settled daily. “If these jewellers can’t top up the margin, they have to perforce p .. 

In the event a client can’t top up the margin, he or she simply prices the gold and the rupee rate,” said Shekhar Bhandari, senior executive VP, Kotak Mahindra BankNSE 1.29 %. “We have issued margin calls but each client has topped up the margin.” 

However, While the risk of bank default was obviated by pricing the gold, the jeweller could face double whammy if prices fell and demand didn’t materialise. 

To Get Free Trial
Missed Call@ 9582541010          
Whatsapp@8819040176
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com



Thursday 8 August 2019

मेंथा ऑयल में जोरदार तेजी, ऐसे करें मुनाफे का सौदा

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में मेंथा ऑयल में जोरदात तेजी देखने को मिली. कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल का अगस्त वायदा भाव 20 रुपये या 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 1292 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. 




केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया का कहना है कि इंडस्ट्री की तरफ से मांग बढ़ने के संकेत हैं. इसके अलावा निर्यात मांग में इजाफा देखने को मिल सकता है. ऐसे में एससीएक्स पर मेंथा ऑयल के अगस्त वायदा में 1280 रुपये के भाव पर खरीदारी की सलाह है. 1275 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं और दो कारोबारी सत्रों में 1310-1320 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखें. 

कोटक कमोडिटी की रिसर्च एनालिस्ट माधवी अरोरा का कहना है कि इस साल मेंथा ऑयल का उत्पादन काफी ज्यादा रहने का अनुमान है. ऐसे में कीमतों में बहुत ज्यादा तेजी की गुंजाइश काफी कम है. अगस्त कॉन्ट्रैक्ट का भाव 1320 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकता है. 

सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स (CIMAP) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मेंथा की खेती करीब 3 लाख हेक्टेयर में हुई है. इस वजह से मेंथा ऑयल का उत्पादन करीब 38500- 39000 टन रहने की संभावना है. 2013 और 2018 के बीच मेंथा ऑयल का औसत उत्पादन 36,968 मीट्रिक टन रहा है. इसलिए पिछले वर्ष की तुलना में उत्पादन में उछाल की उम्मीद है. 

मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा ऑयल उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा ऑयल की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. पश्चिमी यूपी के जिले संभल, रामपुर, चंदौसी मेंथा का उत्पादन करने वाले बड़े क्षेत्र हैं, जबकि लखनऊ के पास बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है. 

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल@9582541010
व्हाट्सएप@8819040176
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

मेंथा ऑयल में मामूली तेजी, इस भाव पर खरीदने की सलाह

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में मेंथा ऑयल में मामूली तेजी देखने को मिली. कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल का अगस्त वायदा भाव 4.80 रुपये या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 1268.70 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. मंगलवार को मेंथा ऑयल का भाव 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 1263.90 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. संभल के हाजिर बाजार में मेंथा ऑयल का भाव बुधवार को 1398 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. कल हाजिर मेंथा ऑयल के दाम में करीब 5 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. 



केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया का कहना है कि इंडस्ट्री की तरफ से मांग बढ़ने के संकेत हैं. इसके अलावा निर्यात मांग में इजाफा देखने को मिल सकता है. ऐसे में एससीएक्स पर मेंथा ऑयल के अगस्त वायदा में 1260 रुपये के भाव पर खरीदारी की सलाह है. 1249 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं और दो कारोबारी सत्रों में 1290-1300 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखें.

कोटक कमोडिटी की रिसर्च एनालिस्ट माधवी अरोरा का कहना है कि इस साल मेंथा ऑयल का उत्पादन काफी ज्यादा रहने का अनुमान है. ऐसे में कीमतों में बहुत ज्यादा तेजी की गुंजाइश काफी कम है. अगस्त कॉन्ट्रैक्ट का भाव 1230-1320 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार कर सकता है.

सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स (CIMAP) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मेंथा की खेती करीब 3 लाख हेक्टेयर में हुई है. इस वजह से मेंथा ऑयल का उत्पादन करीब 38500- 39000 टन रहने की संभावना है. 2013 और 2018 के बीच मेंथा ऑयल का औसत उत्पादन 36,968 मीट्रिक टन रहा है. इसलिए पिछले वर्ष की तुलना में उत्पादन में उछाल की उम्मीद है. 

मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा ऑयल उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा ऑयल की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. पश्चिमी यूपी के जिले संभल, रामपुर, चंदौसी मेंथा का उत्पादन करने वाले बड़े क्षेत्र हैं, जबकि लखनऊ के पास बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है.

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल@9582541010
व्हाट्सएप@8819040176
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

Wednesday 7 August 2019

MCX Tips- How oil, gold, base metals and agri commodities may fare today

Gold prices declined in futures trade on Thursday amid a fall in demand by jewellers at spot markets even as global cues appeared positive. 

In global markets, gold rose as central banks around the world slashed interest rates amidst fears of a global recession. 



Crude oil, on the other hand, climbed in line with the trend in overseas markets. Around 10:10 am, MCX Gold traded at Rs 38,005 per 10 grams, down by Rs 213, while MCX Silver traded Rs 3,732 a kilo, up by Rs 91. 

How will commodities fare in the domestic futures trade today? Here is a quick check on projections of various commodities by brokerage.

Bullions: Gold can test Rs 38,300, taking support near Rs 37,750, while silver can move towards Rs 44,000, taking support near Rs 43,350. 

Base metals: Base metals may trade sideways with a weaker bias. Copper may test Rs 436, facing resistance near Rs 444. Zinc can test Rs 182, facing resistance near Rs 190. Lead may test Rs 152, facing resistance near Rs 156. Nickel may move to test Rs 1,160, taking support near Rs 1,120. Aluminium may test Rs 140, facing resistance near Rs 144. 

Spices: The short-covering in turmeric futures is expected to face resistance near Rs 6,700-6,745 levels. Jeera futures (September) will probably plunge towards Rs 17,000-16,900 if it breaks Rs 17,100. Coriander futures (September) is still bearish and may descend to Rs 5,900-5,800 levels. Cardamom futures (September) may take support near Rs 3,550. 

Oilseeds: The short-covering in soybean futures is expected to face resistance near Rs 3,635 level and the upside may remain capped. Mustard futures  may trade with a downside bias and may trade in the range of Rs 3,895-3,920 levels. Soy oil futures  is likely to witness consolidation in the range of Rs 736-741 levels, while CPO futures is likely to face resistance near Rs 532. 

Other commodities: The short-covering in cotton futures  is expected to face resistance near Rs 20,110 level. Guar seed futures  is likely to witness a plunge towards Rs 4,220-4,200 levels. Castor seed futures is likely to trade sideways in the range of Rs 5,610-5,655 levels.

To Get Free Trial
Missed Call@9582541010          
Whatsapp@8819040176
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com


Monday 5 August 2019

मेंथा ऑयल रेट टुडे: मेंथा ऑयल में गिरावट, इस भाव पर खरीदारी से होगी कमाई

मंगलवार को मेंथा ऑयल में गिरावट आ गई है. कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल का अगस्त वायदा भाव 4.70 रुपये या 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 1260 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. 




केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया का कहना है कि मेंथा के बड़े उत्पादक क्षेत्र खासकर उत्तर प्रदेश में बारिश से आवक कम हुई है. वहीं, मांग में तेजी का रुख है. उनका कहना है कि दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम आने से पहले एफएमसीजी कंपनियो की मांग बढ़ी है. इसके चलते आगे भी कीमतों को समर्थन मिल सकता है. ऐसे में एससीएक्स पर मेंथा ऑयल अगस्त वायदा में 1250 रुपये के भाव पर खरीदारी की सलाह है. 1240 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं और इस हफ्ते के अंत तक 1300 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखें.

सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स (CIMAP) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मेंथा की खेती करीब 3 लाख हेक्टेयर रही है. इस वजह से मेंथा ऑयल का उत्पादन करीब 38500- 39000 टन रहने की संभावना है. 2013 और 2018 के बीच मेंथा ऑयल का औसत उत्पादन 36,968 मीट्रिक टन रहा है. इसलिए पिछले वर्ष की तुलना में उत्पादन में उछाल की उम्मीद है. हालांकि, इस साल बकाया स्टॉक शून्य है. 

हेम सिक्योरिटीज की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन का कहना है कि आज हाजिर मांग में कमी से कुछ दबाव दिखा है लेकिन मानसून सीजन में मेंथा ऑयल की सप्लाई कम हो जाती है. ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि गिरावट पर खरीदारी करें. दो सत्र में भाव 1280-1300 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को छू सकते हैं.

मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा ऑयल उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा ऑयल की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. पश्चिमी यूपी के जिले संभल, रामपुर, चंदौसी मेंथा का उत्पादन करने वाले बड़े क्षेत्र हैं, जबकि लखनऊ के पास बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है.


फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल@9582541010
व्हाट्सएप@8819040176
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

Friday 2 August 2019

Mentha oil slips on muted spot demand


Mentha oil prices slipped in futures trade on Friday on muted demand by consuming industries at spot markets. 



Speculators avoided fresh positions in mentha oil futures due to muted demand from consuming industries at the spot market against higher supplies from key producing regions. 

Around 11:55 am, MCXNSE -1.76 % Mentha oil was at Rs 1,258.60 per kg, down by Rs 3.40, or 0.27 per cent. 

Mentha oil is overall bearish as spot demand by consuming industries is weak amid adequate supplies from major producing areas. 

Participants said while fundamentals for the commodity are still weak, speculative buying around lower may occur in the commodity. 

To Get Free Trial
Missed Call@9582541010          
Whatsapp@8819040176
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

गोल्ड रेट टुडे: एमसीएक्स पर 35,800 रुपये के पार सोना, खरीदें या बेचें?

वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोना अक्टूबर वायदा 35850 रुपए पर था. गुरुवार के निचले स्तर से सोने में 800 रुपए की तेजी आ चुकी है. इस साल जनवरी से अब तक इसकी कीमतें 14 फीसदी बढ़ चुकी हैं. दोपहर 12 बजे के आसपास 247 रुपये या 0.69 फीसदी की तेजी के साथ यह 35880 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह से एमसीएक्स पर चांदी सितंबर वायदा का भाव 69 रुपये की तेजी के साथ 41,055 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. 




सोने में तेजी क्यों? अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती के बाद अब चीन और अमेरिका में ट्रेड वॉर गहराने का खतरा बढ़ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने अगले महीने से धमकी दी है कि वह चीन के इंपोर्ट पर 10 फीसदी की ड्यूटी लगा देंगे. अमेरिका ने चीन की 300 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं पर टैरिफ लगाने की बात कही है. इसके चलते वैश्विक बाजार में सोने की सुरक्षित निवेश मांग बढ़ी है. घरेलू बाजार में रुपया 5 हफ्ते के निचले स्तर पर लुढ़क गया है. इससे भी सोने में तेजी है.

चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर गहराने की आशंका से ग्लोबल मार्केट में सोने ने 1440 डॉलर का स्तर छू लिया. इसी वजह से घरेलू बाजार में भी तेजी आई है. बाजार की नजरें अमेरिका में आज जारी होने वाले नान-फॉर्म पेरोल के आंकड़ों पर लगी हैं.

कार्वी कामट्रेड के रिसर्च हेड रवि सिंह का कहना है कि वैश्विक बाजार में सोना लगातार 1400 डॉलर के ऊपर टिका हुआ है. ट्रेड वॉर को लेकर चिंता से सोने में मजबूती आई है. एमसीएक्स पर सोने का भाव कल के निचले स्तर से करीब 900 रुपये ऊपर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि आज के सत्र में बिकवाली करें. सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) 35,000 रुपये के आसपास बेचें. 35150 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस लगाएं. आज के सत्र में नीचे में भाव 35800-35750 रुपये तक गिर सकता है. 

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल@9582541010
व्हाट्सएप@8819040176
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com