गुरुवार को शुरुआती कारोबार में मेंथा ऑयल में मामूली तेजी देखने को मिली. कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल का अगस्त वायदा भाव 4.80 रुपये या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 1268.70 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. मंगलवार को मेंथा ऑयल का भाव 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 1263.90 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. संभल के हाजिर बाजार में मेंथा ऑयल का भाव बुधवार को 1398 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. कल हाजिर मेंथा ऑयल के दाम में करीब 5 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.
केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया का कहना है कि इंडस्ट्री की तरफ से मांग बढ़ने के संकेत हैं. इसके अलावा निर्यात मांग में इजाफा देखने को मिल सकता है. ऐसे में एससीएक्स पर मेंथा ऑयल के अगस्त वायदा में 1260 रुपये के भाव पर खरीदारी की सलाह है. 1249 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं और दो कारोबारी सत्रों में 1290-1300 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखें.
कोटक कमोडिटी की रिसर्च एनालिस्ट माधवी अरोरा का कहना है कि इस साल मेंथा ऑयल का उत्पादन काफी ज्यादा रहने का अनुमान है. ऐसे में कीमतों में बहुत ज्यादा तेजी की गुंजाइश काफी कम है. अगस्त कॉन्ट्रैक्ट का भाव 1230-1320 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार कर सकता है.
सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स (CIMAP) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मेंथा की खेती करीब 3 लाख हेक्टेयर में हुई है. इस वजह से मेंथा ऑयल का उत्पादन करीब 38500- 39000 टन रहने की संभावना है. 2013 और 2018 के बीच मेंथा ऑयल का औसत उत्पादन 36,968 मीट्रिक टन रहा है. इसलिए पिछले वर्ष की तुलना में उत्पादन में उछाल की उम्मीद है.
मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा ऑयल उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा ऑयल की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. पश्चिमी यूपी के जिले संभल, रामपुर, चंदौसी मेंथा का उत्पादन करने वाले बड़े क्षेत्र हैं, जबकि लखनऊ के पास बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है.
केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया का कहना है कि इंडस्ट्री की तरफ से मांग बढ़ने के संकेत हैं. इसके अलावा निर्यात मांग में इजाफा देखने को मिल सकता है. ऐसे में एससीएक्स पर मेंथा ऑयल के अगस्त वायदा में 1260 रुपये के भाव पर खरीदारी की सलाह है. 1249 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं और दो कारोबारी सत्रों में 1290-1300 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखें.
कोटक कमोडिटी की रिसर्च एनालिस्ट माधवी अरोरा का कहना है कि इस साल मेंथा ऑयल का उत्पादन काफी ज्यादा रहने का अनुमान है. ऐसे में कीमतों में बहुत ज्यादा तेजी की गुंजाइश काफी कम है. अगस्त कॉन्ट्रैक्ट का भाव 1230-1320 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार कर सकता है.
सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स (CIMAP) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मेंथा की खेती करीब 3 लाख हेक्टेयर में हुई है. इस वजह से मेंथा ऑयल का उत्पादन करीब 38500- 39000 टन रहने की संभावना है. 2013 और 2018 के बीच मेंथा ऑयल का औसत उत्पादन 36,968 मीट्रिक टन रहा है. इसलिए पिछले वर्ष की तुलना में उत्पादन में उछाल की उम्मीद है.
मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा ऑयल उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा ऑयल की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. पश्चिमी यूपी के जिले संभल, रामपुर, चंदौसी मेंथा का उत्पादन करने वाले बड़े क्षेत्र हैं, जबकि लखनऊ के पास बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है.
फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल@9582541010
व्हाट्सएप@8819040176
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com
Call Option and Put Option
ReplyDeleteThanks For Sharing Such a nice post. It is really such a nice & profitable post for every traders or investors