Pages

Tuesday, 5 March 2019

गोल्ड रेट टुडे

बुधवार को सुबह 11.40 बजे के आसपास कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 107 रुपये की तेजी के साथ 32,190 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. 

बाजार में आज का सोने का भाव चेक करें
इसी तरह से चांदी के मार्च कॉन्ट्रैक्ट का भाव 37 रुपये की तेजी के साथ 38,489 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास था. इससे पहले पिछले 10 दिन में वायदा बाजार में सोने का भाव करीब 2000 रुपये प्रति दस ग्राम तक लुढ़का था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार की बात करें कॉमैक्स पर सोने का भाव 4 डॉलर की मजबूती की मजबूती के साथ 1290 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा था. 
यह है मुनाफे की रणनीति?
पिछले 8-10 सत्रों में सोने का भाव काफी लुढ़का है. इसलिए आज के सत्र में सोने में मौजूदा स्तर के आसपास (32,150 रुपये) खरीदारी की सलाह है. निवेशकों को 32,100 रुपये प्रति दस ग्राम का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. आज के कारोबार में सोने का भाव 32,300 रुपये प्रति दस ग्राम का स्तर दिखा सकता है. 




फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप8602780449
हमें मेल करें = starindiamarket@gmail.com


No comments:

Post a Comment