Pages

Wednesday, 6 March 2019

मेंथा ऑयल में गिरावट

शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में मेंथा ऑयल की कीमतों पर दबाव दिखा. सुबह 10.45 बजे के आसपास कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर मेंथा ऑयल का मार्च कॉन्ट्रैक्ट 3.50 रुपये या 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ 1610.90 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.


रेलीगेयर सिक्योरिटीज लिमिटेड के सीनियर रिसर्च हेड अभिजीत बनर्जी के मुताबिक, उत्पादक क्षेत्रों में मेंथा की बुआई में तेजी आई है. इस साल मेंथा का रकबा 30-40 फीसदी ज्यादा रहने का अनुमान है.

मेंथा की खेती वाले प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों रामपुर, संभल और चंदौसी में मेंथा की खेती बढ़कर दोगुना हो जाने का अनुमान है. इसके अलावा मेंथा की खेती वाले प्रमुख जिले बाराबंकी में भी इस साल मेंथा का बुआई रकबा 20 फीसदी बढ़ने का अनुमान है.

मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफ्केशनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा उत्पादक और निर्यातक है. इंडस्ट्री के आकंड़ों के मुताबिक, पिछले वर्ष पूरी दुनिया में 45000-48000 टन के बीच उत्पादन रहा था, जिसमें से अकेले भारत ने ही 30,000 टन उत्पादन किया था.

मेंथा की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. पश्चिमी यूपी के जिले संभल, रामपुर, चंदौसी मेंथा के बड़े उत्पादक क्षेत्र हैं, जबकि लखनऊ के पास बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का काफी उत्पादन होता है.



फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप8602780449
हमें मेल करें = starindiamarket@gmail.com


No comments:

Post a Comment