Pages

Friday, 14 June 2019

गोल्ड रेट टुडे: एमसीएक्स पर ₹33,000 के पार पहुंचा सोना, क्या आपको खरीदना चाहिए?

नई दिल्ली. शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने का भाव 4 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया. एमसीएक्स पर सोने का अगस्त वायदा भाव 256 रुपये या 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 33,215 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. एमसीएक्स पर चांदी जुलाई कॉन्ट्रैक्ट का भाव भी 245 रुपये चढ़कर 37,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.

बाजार में आज का सोने का भाव 


वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में शानदार तेजी आई है. वहां सोने का भाव 14 महीने की ऊंचाई के आसपास पहुंच गया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 1345 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया. 

कीमतों में क्यों आई तेजी? 

मध्य पूर्व में राजनीतिक तनाव के हालात बने हुए हैं. इसके अलावा वैश्विक ग्रोथ को लेकर जारी चिंताओं और अमेरिका में ब्याज दरें घटने की संभावना से सोने में मजबूती आई है. गुरुवार को अमेरिका ने ओमान की खाड़ी में तेल के दो टैंकरों पर हमलों के लिए ईरान को दोषी ठहराया. 

मोतीलाल ओसवाल और कार्वी ने दी यह सलाह 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में एवीपी और कमोडिटी एवं करेंसी विभाग के रिसर्च हेड नवनीत दमानी का कहना है कि निवेशकों को एमसीएक्स पर सोने के अगस्त वायादा में 33,050 के दायरे में खरीदारी की सलाह है. 33030 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस रखते हुए इस हफ्ते के अंत तक 33380 रुपये प्रति दस ग्राम का लक्ष्य रखना चाहिए. 

उनका कहना है कि ओमान में तेल के टैंकरों पर हमले से सोने की सुरक्षित निवेश मांग बढ़ी है. इसके अलावा अमेरिका में आज रिटेल सेल्स के आंकड़ें जारी होंगे. रिटेल सेल्स के आंकड़ों में कमजोरी से डॉलर में गिरावट बढ़ सकती है. इससे सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है. 


मिस्ड कॉल@8817002233  व्हाट्सएप@6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

No comments:

Post a Comment