Thursday 1 August 2019

गैर यूरिया उर्वरकों पर सब्सिडी बढ़ी

सरकार ने किसानों को किफायती दर पर उर्वरक मुहैया कराने के लिये गैर-यूरिया उर्वरकों पर सब्सिडी बढ़ाने का एलान किया है. इससे चालू वित्त वर्ष के दौरान खजाने पर 22,875.50 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में इससे संबंधित निर्णय लिया गया.




आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 2019-20 के लिये फॉस्फेट तथा पोटाश वाले उर्वरकों की पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरों को मंजूरी दी. इससे 2019-20 के दौरान राजकोष पर 22,875.50 करोड़ रुपये का बोझ पड़ने का अनुमान है.'' ]

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिये नाइट्रोजन पर 18.90 रुपये प्रति किलोग्राम, फॉस्फोरस पर 15.11 रुपये, पोटाश पर 11.12 रुपये तथा गंधक पर 3.56 रुपये प्रति किलोग्राम सब्सिडी तय की गयी है. जावड़ेकर ने कहा कि इससे उर्वरकों के संतुलित इस्तेमाल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. सरकार ने 2010 में एनबीएस कार्यक्रम की शुरुआत की थी. 

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल@9582541010
व्हाट्सएप@8819040176
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

No comments:

Post a Comment