Monday, 25 February 2019

मेंथा ऑयल रेट टुडे: मेंथा ऑयल पर दबाव, बिकवाली की सलाह

नई दिल्ली. 
मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार में मेंथा ऑयल पर दबाव दिखा. सुबह 10.30 बजे के आसपास कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर मेंथा ऑयल का मार्च कॉन्ट्रैक्ट 5.10 रुपये या 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ 1630 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. 


केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक, शुरुआती रुझानों के मुताबिक इस साल मेंथा का उत्पादन 20-30 फीसदी तक ज्यादा रह सकता है. इसके अलावा इंडस्ट्री की मांग घटने से शॉर्ट टर्म में मेंथा ऑयल की कीमतों में गिरावट के संकेत है. इमामी, पंतजलि , मैरिको और बजाज जैसी कंपनियां बड़े पैमाने पर मेंथा ऑयल की खरीद करती हैं.
केडिया का कहना है कि एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल के मार्च कॉन्ट्रैक्ट में 1650 रुपये के आसपास बिकवाली करनी चाहिए. आज के कारोबार में नीचे में भाव 1600 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर दिखा सकता है.
एंजेल कमोडिटी के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट का कहना है कि उत्पादक इलाकों में मेंथा की बुआई में तेजी के संकेत दिख रहे हैं. इसे देखते हुए इस साल उत्पादन पिछले साल के मुकाबले ज्यादा होने का अनुमान है. एमसीएक्स पर आज के कारोबार में निवेशकों को 1640 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए. निवेशकों को 1665 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. एक दो सत्रों में एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल के लिए 1600-1580 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखना चाहिए.
चालू सीजन में देश में मेंथा ऑयल का उत्पादन 50 हजार टन के पार जा सकता है. मेंथा उद्योग से जुड़े कारोबारियों और किसानों का मानना है कि इस साल मेंथा तेल का उत्पादन करीब 40 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. पिछले सीजन में देशभर में मेंथा ऑयल का उत्पादन करीब 32-33 हजार टन के आसपास था.


फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @ 8602780449
हमें मेल करें = starindiamarket@gmail.com


No comments:

Post a Comment