Wednesday, 8 May 2019

कच्चे तेल में नरमी से सस्ता हुआ पेट्रोल

गुरुवार (9 मई) को देश के चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आ गई. सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें 15-16 पैसे प्रति लीटर घट गई जबकि डीजल 7-10 पैसे सस्ता हो गया. 
ऑयल एंड एनर्जी की कीमत और अन्य विवरण देखें....

दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 16 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 72.84 रुपये प्रति लीटर पर आ गए. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 73 रुपये प्रति लीटर था. राष्ट्रीय राजधानी में डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 66.56 रुपये पर आ गया. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें कम कर के कारण सभी महानगरों और अधिकांश राज्यों की राजधानियों में सबसे सस्ती हैं. देश के प्रमुख शहरों में बुधवार (8 मई) को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें क्रमश: 74.88 रुपये और लीटर 68.32 रुपये प्रति लीटर हैं. इसी तरह, मुंबई में पेट्रोल 78.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जो कल के 78.59 रुपये प्रति लीटर की तुलना में 15 पैसे कम है, और डीजल 69.74 रुपये प्रति लीटर, कल की दर से 7 पैसे कम पर बेचा जाता है. 
चेन्नई में लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 75.63 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है जबकि डीजल का दाम 70.36 रुपये प्रति लीटर पर आ आ गया. नोएडा में, पेट्रोल 72.21 रुपये प्रति लीटर पर खुदरा बिक्री कर रहा है, बुधवार को 13 पैसे घटकर 72.34 रुपये प्रति लीटर है. गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत गुरुवार को 12 पैसे घटकर 72.73 रुपये लीटर हो गई. 

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @  6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com


No comments:

Post a Comment