Tuesday 7 May 2019

मेंथा ऑयल में नरमी, कैसे बनाएं कारोबारी रणनीति?

मेंथा ऑयल की कीमतों में मंगलवार को गिरावट दिखी. सुबह 11.15 बजे के आसपास कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर मेंथा ऑयल का मई कॉन्ट्रैक्ट 4.40 रुपये या 0.32 की गिरावट के साथ 1358 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. 
मेंथा ऑयल का भाव चेक करें

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, इस साल मेंथा ऑयल का उत्पादन बढ़ने की संभावना से इसके भाव में नरमी दिख रही है. अगले हफ्ते तक नई फसल की आवक शुरू होने के आसार हैं. ऐसे में एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल मई वायदा में 1365 रुपये के भाव पर बिवकवाली की सलाह है. निवेशक 1380 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस रखते हुए आज के सत्र में 1340 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखें.
संभल के मेंथा कारोबारी गिरीश मामा का कहना है कि नई फसल लगभग तैयार है. ऐसे में 15-20 मई तक सप्लाई ठीक-ठाक शुरू हो सकती है. उनका कहना है कि एक महीने में हाजिर में भाव 1300 रुपये प्रति किलोग्राम तक लुढ़क सकते हैं.

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @  6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

No comments:

Post a Comment