Friday 10 May 2019

MCX Trading Tips पर सुस्त पड़े सोना-चांदी, अब भी कमा सकते हैं मुनाफा

कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में सुस्ती दिख रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX)पर सुबह 11.30 बजे के आसपास सोने का जून कॉन्ट्रैक्ट 55 रुपये की कमजोरी के साथ 31,861 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. एमसीएक्स पर चांदी का जुलाई वायदा 25 रुपये गिरकर 37,373 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो वहां सोने का हाजिर भाव 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 1286 डॉलर प्रति औंस के ऊपर पहुंच गया. 
बाजार में आज का सोने का भाव

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वीपी एवं रिसर्च हेड (कमोडिटी एवं करेंसी विभाग) नवनीत दमानी के मुताबिक, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और बढ़ गया है. शुक्रवार से अमेरिका ने 200 अरब डॉलर के चीनी सामानों पर टैरिफ 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने का एलान किया है. अमेरिका के ड्यूटी बढ़ाने पर चीन ने भी जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है. इसके चलते वैश्विक बाजार में सोने का भाव 1300 डॉलर के पार जा सकता है.

हालांकि, 1305 डॉलर के आसपास इसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है. आमतौर पर जब भी दुनिया के किसी हिस्से में राजनीतिक या आर्थिक तनाव के हालात बनते हैं तो सोने की सुरक्षित निवेश मांग बढ़ जाती है.

दमानी का कहना है कि अभी जो स्थिति है, उसे देखते हुए एमसीएक्स पर सोने में खरीदारी की सलाह है. आज के सत्र में एमसीएक्स पर सोने के जून कॉन्ट्रैक्ट में 31,800 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. निवेशकों को 31,600 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. आज (शुक्रवार) के सत्र में सोने का भाव 32,050 रुपये प्रति दस ग्राम का स्तर दिखा सकता है. 

हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज.
 इस पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें.

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @  6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

No comments:

Post a Comment