Thursday, 27 June 2019

Gold climbs on positive global cues, weakness in equity market

NEW DELHI: Gold prices climbed in futures trade on Friday, taking support from positive global sentiment, while weakness in the equity market boosted the appeal of gold as a safe-haven asset. 



An uptick in demand by jewellers at the spot market, too, pushed gold prices higher. 

In global markets, gold prices rose on Friday, heading for their best month in three years, as uncertainty loomed over whether highly anticipated trade talks between China and the United States would yield any progress in ending a year-long trade dispute, Reuters reported. 

Silver also edged up on an uptick in demand by industrial units and coin makers. 

Around 11:35 am, the MCXNSE -0.93 % Gold traded at Rs 34,294 per 10 grams, up Rs 119, while MCX Silver traded at Rs 37,570 a kilo, up Rs 28. 

As per brokerage SMC Global Securities, MCX Gold can move towards Rs 34,500, taking support near Rs 34,200 and silver can test Rs 37,800, taking support near Rs 37,200. 

To Get Free Trial
Missed Call@8817002233           
Whatsapp@6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

STARINDIA Research Bank MCX Update: Missed Call@8817002233

UPDATE:-
KINDLY BOOK PART PROFIT IN SILVER SELL CALL, OUR 1ST TGT 37570 HAS ACHIEVED.GIVEN FROM 37670.

Image result for SILVER
To Get Free Trial
Whatsapp @6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

Wednesday, 26 June 2019

मेंथा ऑयल रेट टुडे: मेंथा ऑयल में दबाव, निवेशकों को इस भाव पर खरीदारी की सलाह

नई दिल्ली: मेंथा ऑयल में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट दिख रही है. एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल जुलाई वायदा का भाव 3.60 रुपये की गिरावट के साथ 1261.70 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था.



केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया का कहना है कि यूपी में मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में मेंथा उत्पादक इलाकों से सप्लाई में कमी आई है. बारिश के चलते आगे भी सप्लाई में कमी आ सकती है. एमसीएक्स पर ओपन इंटरेस्ट में भी काफी इजाफा देखने को मिला है. इससे संकेत मिलता है कि निवेशकों का रुझान मेंथा ऑयल में बढ़ता दिख रहा है.

बाजार में आज का सोने का भाव

इसे देखते हुए आज मेंथा ऑयल में खरीदारी की सलाह है. केडिया का कहना है कि 1255 रुपये के आसपास खरीदारी की सलाह है 1240 रुपये के भाव पर स्टॉपलास लगाते हुए आज के सत्र में 1280 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखें

कोटक कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट माधवी अरोड़ा का कहना है कि जुलाई के दूसरे हफ्ते तक मेंथा ऑयल की सप्लाई में कमी का अनुमान है. ऐसे में कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. उनका कहना है कि 1250 रुपये के भाव पर खरीदारी करें. 1240 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस लगाएं और 2-3 सत्रों में 1290 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखें. 

इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक, इस साल मेंथा ऑयल का उत्पादन 25-30 फीसदी ज्यादा रहने का अनुमान है. इस साल उत्पादन 40,000-45,000 टन के आसपास रह सकता है. पिछले सत्र में मेंथा ऑयल का उत्पादन 32,500-35000 टन के आसपास था. 

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल@8817002233
व्हाट्सएप@6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

STARINDIA Research Bank NCDEX Update: Missed Call@8817002233

UPDATE:-
KINDLY BOOK PART PROFIT IN JEEAR SELL CALL,NEAR OUR 1ST TGT 17140 (17150).GIVEN FROM 17240.



To Get Free Trial
Whatsapp @6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

Bullion Combo Pack- Oil prices fall, shrugging off US inventory drop

Oil fell on Thursday, erasing some of the previous session's strong gains, as traders await the G20 summit in Japan and a meeting of OPEC and other oil producers to decide on an extension of output cuts.



Brent crude futures were down 19 cents, or 0.3%, at $66.30 by 0256 GMT.

Oil prices rose more than 2% on Wednesday to their highest in about a month, buoyed by U.S. government data showing a larger-than-expected drawdown in crude stocks as exports hit a record high and surprise drops in refined product stockpiles.

Crude inventories in the United States, the largest producer and consumer of oil, fell 12.8 million barrels last week, the Energy Information Administration said, far surpassing analyst expectations for a decrease of 2.5 million barrels.

Net U.S. crude imports fell last week by 1.2 million barrels per day (bpd). Overall crude exports rose to 3.8 million bpd, beating the previous record of 3.6 million bpd in February.


Best Commodity Market In India
Missed Call@8817002233           
Whatsapp@6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

Commodity Market In India- Gold suffers strong loss in futures trade on weak global cues

NEW DELHI: Gold prices suffered a strong fall in the domestic futures trade on Wednesday due to profit booking, as the commodity witnessed a sharp fall in global markets. 



The safe-haven metal slipped more than 1 per cent on Wednesday in international markets, moving away from a six-year peak hit on Tuesday, as the US Federal Reserve officials played down expectations of aggressive rate cuts, while investors locked in profits following a strong rally, Reuters reported. 

Holdings of SPDR Gold Trust, the world's largest gold-backed exchange-traded fund, fell 0.3 per cent to 799.61 tonnes on Tuesday from 801.96 tonnes on Monday. 

Silver also declined on reduced order by industrial units and coin makers. 

Around 10:40 am, the MCX Gold traded at Rs 34,347 per 10 grams, down Rs 209, while MCX Silver traded Rs 37,733 a kilo, down Rs 269. 

To Get Free Trial
Missed Call@8817002233    Whatsapp@6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

Tuesday, 25 June 2019

STARINDIA Research Bank MCX Update: Missed Call@8817002233

UPDATE:-
KINDLY BOOK PART PROFIT IN GOLD SELL CALL, OUR 1ST TGT 34270 HAS ACHIEVED.GIVEN FROM 34320.



Get Free Intraday Trading Tips On Mobile
Whatsapp @6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

मेंथा ऑयल रेट टुडे: सीमित दायरे में मेंथा ऑयल, बिकवाली की सलाह

नई दिल्ली: बुधवार के कारोबार में मेंथा ऑयल में मामूली तेजी दिख रही है. एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल का भाव करीब 5 रुपये चढ़कर 1254 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था. 



संभल के मेंथा कारोबारी और ग्लोरियस केमिकल्स के निदेशक अनुराग रस्तोगी ने बताया कि प्रमुख उत्पादक इलाकों में मेंथा ऑयल की नई फसल की आवक में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. हालांकि, मांग अब भी कमजोर बनी हुई है. उनका कहना है कि मंगलवार को कीमतों में गिरावट के चलते कुछ रिकवरी दिख रही है. लेकिन आने वाले दिनों में भाव में नरमी के ही संकेत हैं. एक्सपोर्ट मांग काफी कम है. इस साल फसल भी पिछले साल से काफी ज्यादा है. इस साल मेंथा ऑयल का उत्पादन 40 हजार टन का आंकड़ा पार कर सकता है. रस्तोगी के मुताबिक, वायदा में मेंथा ऑयल का भाव 30-40 रुपये गिर सकता है. 

रेलीगेयर सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च विभाग के सीनियर मैनेजर अभिजीत बनर्जी के मुताबिक, हाजिर बाजारों में सप्लाई बढ़ने से मेंथा ऑयल के दाम गिरे हैं. ऐसे में उनका कहना है कि एमसीएक्स पर आज मेंथा ऑयल के जुलाई वायदा में 1260-65 के आसपास बिकवाली की सलाह है. दो कारोबारी सत्रों में 1240-1230 रुपये किलोग्राम का लक्ष्य रखें. 

मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा ऑयल उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा ऑयल की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. पश्चिमी यूपी के जिले संभल, रामपुर, चंदौसी मेंथा का उत्पादन करने वाले बड़े क्षेत्र हैं, जबकि लखनऊ के पास बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है. 

इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक, इस साल मेंथा ऑयल का उत्पादन 25-30 फीसदी ज्यादा रहने का अनुमान है. इस साल उत्पादन 40,000-45,000 टन के आसपास रह सकता है. पिछले सत्र में मेंथा ऑयल का उत्पादन 32,500-35000 टन के आसपास था. 

मिस्ड कॉल@8817002233   व्हाट्सएप@6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

मेंथा ऑयल रेट टुडे: मेंथा ऑयल में गिरावट बढ़ी, क्या ₹1200 तक आएगा भाव?

नई दिल्ली: मेंथा ऑयल में गिरावट बढ़ गई है. मंगलवार को कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में मेंथा ऑयल का जुलाई वायदा भाव 13.10 रुपये या 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 1248 रुपये प्रति किलो ग्राम पर आ गया. 



संभल के मेंथा कारोबारी और ग्लोरियस केमिकल्स के निदेशक अनुराग रस्तोगी ने बताया कि प्रमुख उत्पादक इलाकों मसलन संभल, रामपुर, चंदौसी और बाराबंकी में मेंथा ऑयल की नई फसल की आवक में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके मुकाबले हाजिर मांग काफी कम है. उनका कहना है कि इस साल मेंथा का उत्पादन भी 30-40 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान है. इस वजह से भाव लगातार टूट रहा है.

रस्तोगी के मुताबिक, फिलहाल प्रमुख मेंथा मंडियों में मेंथा की रोजाना सप्लाई 1000 ड्रम के आसपास पहुंच चुकी है. ऐसे में भाव पर दबाव बढ़ा है. उनका कहना है कि एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल में 40-50 रुपये की और गिरावट के आसार हैं. हाजिर बाजार में भी भाव भी करीब इसी स्तर तक गिर सकते हैं. हाजिर बाजार में मेंथा ऑयल का भाव 1310-1300 तक आ सकता है, जबकि वायदा में भाव 1220-1200 रुपये तक गिर सकता है. यह नजरिया शार्ट टर्म के लिए है. 

मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा ऑयल उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा ऑयल की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. पश्चिमी यूपी के जिले संभल, रामपुर, चंदौसी मेंथा का उत्पादन करने वाले बड़े क्षेत्र हैं, जबकि लखनऊ के पास बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है.

इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक, इस साल मेंथा ऑयल का उत्पादन 25-30 फीसदी ज्यादा रहने का अनुमान है. इस साल उत्पादन 40,000-45,000 टन के आसपास रह सकता है. पिछले सत्र में मेंथा ऑयल का उत्पादन 32,500-35000 टन के आसपास था. 

मिस्ड कॉल@8817002233
व्हाट्सएप@6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

Monday, 24 June 2019

Gold Rate Today: Gold climbs on positive global sentiment, softer rupee

NEW DELHI: Gold prices climbed in futures trade on Tuesday, taking support from positive global sentiment, while softer rupee and a volatile equity market boosted the appeal of gold as a safe-haven asset. 



In international markets, gold prices climbed to their highest in six years as the dollar weakened on prospects of monetary easing by the Federal Reserve while simmering US-Iran tensions drove investors towards the safe-haven bullion, Reuters reported. 

Indicative of sentiment, holdings of SPDR Gold Trust, the world's largest gold-backed exchange-traded fund, rose 0.37 per cent on Monday, after posting their biggest percentage gain in nearly 11 years on Friday. 


Missed Call@8817002233   Whatsapp@6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

STARINDIA Research Bank MCX Update: Missed Call@8817002233

UPDATE:-
KINDLY BOOK PART PROFIT IN CRUDE OIL BUY CALL, OUR 1ST TGT 4020 HAS ACHIEVED.GIVEN FROM 4005.



Get Free Intraday Trading Tips On Mobile
Whatsapp@6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

Thursday, 20 June 2019

Mentha oil prices crack over 2% on a slump in spot demand

NEW DELHI: Mentha oil suffered losses in futures trade on Friday after a fall in demand by consuming industries at spot markets. 



Speculators trimmed positions in mentha oil futures due to a fall in demand from consuming industries at the spot market against adequate supplies from key producing regions. 

Around 11:40 am, MCXNSE -1.10 % Mentha oil was at Rs 1269.90 per kg, down by Rs 31.60, or 2.43 per cent. 

Market participants said a slump in demand at the spot market amid ample supply and higher production estimates have hit the sentiment for mentha oil prices. 


To Get Free Trial
Missed Call@8817002233     Whatsapp@6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

STARINDIA Research Bank MCX Update: Missed Call@8817002233

UPDATE:-
NATURAL GAS SELL ON FIREEE, KINDLY BOOK FULL PROFIT, OUR FINAL TGT 152 HAS ACHIEVED. GIVEN FROM 158.



Whatsapp @6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

कच्चा तेल उछला, अमेरिका में स्टॉक घटने का असर

नई दिल्ली. कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. गुरुवार को इसका भाव करीब 2 फीसदी चढ़ गया. ब्रेंट क्रूड का भाव 1.80 फीसदी की तेजी के साथ 63 डॉलर प्रति बैरल के बेहद करीब पहुंच गया. अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड फ्यूचर्स 90 सेंट या 1.7% बढ़कर 54.66 डॉलर प्रति बैरल पर था. 




कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि क्रूड ऑयल में आज तेजी दिख सकती है, क्योंकि आधिकारिक आंकड़ों से पता चला था कि अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक में उम्मीद से ज्यादा गिरावट आई है. पिछले हफ्ते अमेरिका में क्रूड का स्टॉक 31 लाख बैरल घटा है. बाजार के जानकारों को 11 लाख बैरल घटने की उम्मीद थी. इसके अलावा वहां गैसोलीन की मांग में साप्ताहिक आधार पर अधिक वृद्धि हुई. एक साल पहले के मुकाबले यह 6.5 फीसदी बढ़ी.

इस बीच, ओपेक और अन्य उत्पादकों ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती पर चर्चा के लिए बैठक की तारीख पर सहमति जता दी है. 1 जुलाई को ओपेक देश बैठक करेंगे जबकि नॉन-ओपेक देश 2 जुलाई को चर्चा करेंगे.
उधर, ब्रोकरेज फर्म एमएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुताबिक, एमसीएक्स पर क्रूड ऑयल ऊपर में आज 3,900 रुपये तक जा सकता है, जबकि 3,800 रुपये के आसपास समर्थन ले सकता है.


मिस्ड कॉल@8817002233  व्हाट्सएप@6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

Wednesday, 19 June 2019

Free Intraday Trading Tips On Mobile- oil, gold, base metals, agri commodities may trade in Thursday's session

Gold prices surged in futures trade on Thursday, buoyed by the positive cues from global markets after Fed signalled rate cuts in the near future. 



In international markets, the safe-haven metal surged to their highest in more than five years after the US Federal Reserve signalled possible interest rate cuts later this year, sending the dollar and US Treasury yields lower, Reuters reported. 

MCX Crude oilNSE 1.79 % also saw gains in the light of favourable global trend. 

Around 11 am, the MCX Gold traded at Rs 33,811 per 10 grams, up Rs 732, while MCX Crude oil traded Rs 3,830 per barrel, up Rs 56. 

Bullion: Bullion counter may witness a sharp upside movement. It can move higher to Rs 34,000 while taking support near Rs 33,600 and silver can also scale higher towards Rs 38,300 while facing support near Rs 37,500. 

Base metals: Base metals may trade with an upside bias. Copper may recover towards Rs 420. Zinc can test Rs 208 while taking support near Rs 205. Lead may test Rs 157 while taking support near Rs 153. Nickel may also recover towards Rs 900 while taking support near Rs 885. Aluminum may test Rs 146 while taking support near Rs 142. 

Energy: Crude oil may witness upside movement as oil prices rose over 1 per cent on Thursday as official data showed US crude stocks fell more than expected and as Opec and other producers finally agreed to a date for a meeting to discuss output cuts. MCX Crude oil may scale higher towards Rs 3,900, taking support near Rs 3,800. Natural gas may dip towards Rs 157, taking resistance near Rs 164. 

Other commodities: Cotton futures (July) is expected to witness correction towards Rs 21,800-21,660 levels taking negative cues from the international markets. Chana futures (July) is expected to plunge further towards Rs 4,150 if breaks the support near Rs 4,185 level. 


To Get Free Trial
Missed Call@8817002233   Whatsapp@6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

क्रूड ऑयल प्राइस टुडे: कच्चे तेल में तेजी, ईरान और अमेरिका में टकराव बढ़ने की आशंका

नई दिल्ली. पिछले हफ्ते ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों पर हुए हमलों के बाद ईरान और अमेरिका के बीच संघर्ष बढ़ता नजर आ रहा है. इसके चलते कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुख है. बुधवार को वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 3 सेंट की हल्की बढ़त के साथ 62.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. मंगलवार को ब्रेंट का भाव 2 फीसदी उछला था.



अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा बुधवार को 12 सेंट की मजबूती के साथ 54 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया. अमेरिकी बेंचमार्क मंगलवार के सत्र में करीब 4 फीसदी तक उछल गया था.

पेंटागन द्वारा जारी तस्वीरों में ईरान के सैनिक हमले का शिकार हुए जापान के कोकुका करेजियस जहाज से विस्फोटक सामग्री हटाते दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में कोकुका जहाज पर एक बड़ा छेद भी दिखा है. इन सबके बीच अमेरिका ने मध्यपूर्व में एक हजार अतिरिक्त सैनिक तैनात करने का फैसला किया है. चीन ने सैनिकों की तैनाती के फैसले पर चेतावनी दी है. उसने कहा कि इस फैसले से ईरान के साथ तनाव बढ़ सकता है. मध्य पूर्व इलाका कच्चे तेल की सप्लाई का बड़ा सेंटर है. ऐसे में इस इलाके में राजनीतिक तनाव से कच्चे तेल की कीमतें चढ़ जाती हैं.

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल@8817002233   व्हाट्सएप@6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

Stock and Commodity Calls For Today- Gold futures climb on raised spot demand

Gold prices climbed in futures trade on Wednesday, underpinned by raised demand by jewellers at spot markets.



However, the gains were capped as a rally in domestic equities and weak global sentiment for the metal weighed on the demand for gold as a safe-haven asset. 

In international markets, gold inched lower as hopes of a resolution to the Sino-US trade spat and a dovish European Central Bank lifted riskier assets, while investors awaited the US Federal Reserve's monetary policy decision later in the day, Reuters reported. 

Around 11:15 am, the MCX Gold traded at Rs 33,054 per 10 grams, up Rs 30, while MCX Silver traded Rs 37,330 a kilo, up Rs 24. 

To Get Free Trial
Missed Call@8817002233   Whatsapp@6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
visit =  https://www.starindiaresearch.com/

Tuesday, 18 June 2019

क्रूड ऑयल प्राइस टुडे: लगातार दूसरे दिन फिसला कच्चा तेल

नई दिल्ली. कच्चे तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट देखने को मिली. ब्रेंट क्रूड वायदा 16 सेंट या 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 60.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई. सोमवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 1.7 फीसदी लुढ़क गया था. 



ऑयल एंड एनर्जी की कीमत और अन्य विवरण देखें

इसी तरह से अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड वायदा 12 सेंट या 0.2 फीसदी गिरकर 51.92 डॉलर प्रति बैरल पर था. कल इसमें भी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस महीने के अंत में जापान में जी 20 शिखर सम्मेलन में मिल सकते हैं. ट्रंप ने कहा है कि वह इस कार्यक्रम में जिनपिंग से मिलेंगे, हालांकि चीन ने बैठक की पुष्टि नहीं की है.

इस बीच अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने सोमवार को कहा कि जुलाई में कच्चे तेल का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है. विश्लेषकों ने कहा कि मध्य पूर्व में तनाव की वजह से कीमतों को समर्थन मिलने की संभावना है.

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @  6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

Free Intraday Trading Tips On Mobile- Mentha oil slips on muted spot demand

Mentha oil prices slipped in futures trade on Tuesday as muted demand by consuming industriesNSE -0.27 % at spot markets weighed on the commodity. 

Free Intraday Trading Tips On Mobile


Speculators trimmed positions in mentha oil futures due to a fall in demand from consuming industries at the spot market against adequate supplies from key producing regions. 

Around 11:15 am, MCX Mentha oil was at Rs 1,346 per kg, down by Rs 3.90, or 0.29 per cent. 

Fundamentally, mentha oil is facing pressure due to the expectation of an increase in supply. However, market participants point out that an improvement in export demand for the commodity may take the commodity's prices higher. 

Missed Call@8817002233  Whatsapp@6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

Monday, 17 June 2019

Free Intraday Trading Tips On Mobile- Crude oil futures fall on weak global cues

New Delhi: Crude oil futures Monday declined 0.57 per cent to Rs 3,654 per barrel, as speculators cut bets to book profits amid weak global cues. 




On the Multi Commodity Exchange, crude oil for delivery in June contracts fell by Rs 21, or 0.57 per cent, to Rs 3,654 per barrel with a business turnover of 19,578 lots. 

Analysts said trading sentiments turned weak after prices eased in global markets and profit-booking by speculators led to a further fall in the prices. 

Globally, West Texas Intermediate crude oil was down 0.29 per cent to USD 52.36 a barrel, while brent, the international benchmark also shed 0.23 per cent to USD 61.87 a barrel. 

 Get Free Intraday Trading Tips On Mobile
MissedCall@8817002233   Whatsapp@6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

STARINDIA Research Bank MCX Update: Missed Call@8817002233


UPDATE:-

KINDLY BOOK PART PROFIT IN CRUDE OIL SELL CALL, OUR 1ST TGT 3659 HAS ACHIEVED.GIVEN FROM 3674



To Get Free Trial
Whatsapp @6262029208
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com

Sunday, 16 June 2019

मेंथा ऑयल रेट टुडे: मेंथा ऑयल में जोरदार तेजी, इस भाव पर खरीदने से होगी कमाई

 नई दिल्ली. सोमवार को वायदा बाजार में मेंथा ऑयल के भाव में जोरदार तेजी देखने को मिली. कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर करीब 11 बजे के आसपास मेथा ऑयल का जून कॉन्ट्रैक्ट 20.50 रुपये यानी 1.55 फीसदी की तेजी के साथ 1343 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. 



केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि हाजिर बाजारों में मेंथा ऑयल की मांग बढ़ी है. इसके अलावा अगले हफ्ते तक मानसून मेंथा ऑयल उत्पादक इलाकों में दस्तक दे सकता है. इससे सप्लाई में कमी आएगी. इस वजह से भी भाव में तेजी दिख रही है. यह तेजी आगे जारी रह सकती है. केडिया की एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल के जून वायदा में 1330-35 रुपये के भाव पर खरीदारी की सलाह है. 1320 रुपये के स्तर पर स्टॉपलास रखते हुए आगामी दो सत्रों में 1370 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखें.

दवा और एफएमसीजी कंपनियां मेंथा ऑयल में खरीदारी बढ़ा रही हैं. ऐसे में एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल में खरीदारी से फायदा हो सकता है. नई फसल की आवक बहुत धीमी है और इस साल बकाया स्टॉक करीब-करीब शून्य है.

मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा ऑयल उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा ऑयल की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. पश्चिमी यूपी के जिले संभल, रामपुर, चंदौसी मेंथा का उत्पादन करने वाले बड़े क्षेत्र हैं, जबकि लखनऊ के पास बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है.


फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233 व्हाट्सएप @  6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

Friday, 14 June 2019

गोल्ड रेट टुडे: एमसीएक्स पर ₹33,000 के पार पहुंचा सोना, क्या आपको खरीदना चाहिए?

नई दिल्ली. शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने का भाव 4 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया. एमसीएक्स पर सोने का अगस्त वायदा भाव 256 रुपये या 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 33,215 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. एमसीएक्स पर चांदी जुलाई कॉन्ट्रैक्ट का भाव भी 245 रुपये चढ़कर 37,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.

बाजार में आज का सोने का भाव 


वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में शानदार तेजी आई है. वहां सोने का भाव 14 महीने की ऊंचाई के आसपास पहुंच गया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 1345 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया. 

कीमतों में क्यों आई तेजी? 

मध्य पूर्व में राजनीतिक तनाव के हालात बने हुए हैं. इसके अलावा वैश्विक ग्रोथ को लेकर जारी चिंताओं और अमेरिका में ब्याज दरें घटने की संभावना से सोने में मजबूती आई है. गुरुवार को अमेरिका ने ओमान की खाड़ी में तेल के दो टैंकरों पर हमलों के लिए ईरान को दोषी ठहराया. 

मोतीलाल ओसवाल और कार्वी ने दी यह सलाह 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में एवीपी और कमोडिटी एवं करेंसी विभाग के रिसर्च हेड नवनीत दमानी का कहना है कि निवेशकों को एमसीएक्स पर सोने के अगस्त वायादा में 33,050 के दायरे में खरीदारी की सलाह है. 33030 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस रखते हुए इस हफ्ते के अंत तक 33380 रुपये प्रति दस ग्राम का लक्ष्य रखना चाहिए. 

उनका कहना है कि ओमान में तेल के टैंकरों पर हमले से सोने की सुरक्षित निवेश मांग बढ़ी है. इसके अलावा अमेरिका में आज रिटेल सेल्स के आंकड़ें जारी होंगे. रिटेल सेल्स के आंकड़ों में कमजोरी से डॉलर में गिरावट बढ़ सकती है. इससे सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है. 


मिस्ड कॉल@8817002233  व्हाट्सएप@6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com