नई दिल्ली: बुधवार को वायदा बाजार में मेंथा ऑयल में सीमित दायरे में कारोबार हो रहा था. कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर करीब 11 बजे के आसपास मेंथा ऑयल का जून कॉन्ट्रैक्ट 4.90 रुपये यानी 0.33 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 1319.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. मंगलवार को यह 18 रुपये की तेजी के साथ 1315.10 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
नए मेंथा ऑयल की आवक बढ़ने से आगे भाव पर दबाव दिखेगा. केडिया की एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल के जून वायदा में 1330 रुपये के भाव पर बिकवाली की सलाह है. 1340 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाते हुए आगामी दो सत्रों में 1290-1270 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखें.
प्रमुख उत्पादक इलाकों से अभी आवक सुस्त है. इस वजह से शॉर्ट टर्म की तेजी देखी जा रही है. लेकिन इस बार पैदावार 25-30 फीसदी ज्यादा रहने का अनुमान है. जैसे ही नई फसल बाजार में आने लगेगी कीमतों में और गिरावट दिख सकती है.
मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा ऑयल उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा ऑयल की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. पश्चिमी यूपी के जिले संभल, रामपुर, चंदौसी मेंथा का उत्पादन करने वाले बड़े क्षेत्र हैं, जबकि लखनऊ के पास बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है.
इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक, इस साल मेंथा ऑयल का उत्पादन 25-30 फीसदी ज्यादा रहने का अनुमान है. इस साल उत्पादन 40,000-45,000 हजार टन के आसपास रह सकता है. पिछले सीजन में मेंथा ऑयल का उत्पादन 32,500-35000 टन के आसपास था.
फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल@8817002233 व्हाट्सएप@6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com
No comments:
Post a Comment