Wednesday, 26 June 2019

मेंथा ऑयल रेट टुडे: मेंथा ऑयल में दबाव, निवेशकों को इस भाव पर खरीदारी की सलाह

नई दिल्ली: मेंथा ऑयल में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट दिख रही है. एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल जुलाई वायदा का भाव 3.60 रुपये की गिरावट के साथ 1261.70 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था.



केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया का कहना है कि यूपी में मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में मेंथा उत्पादक इलाकों से सप्लाई में कमी आई है. बारिश के चलते आगे भी सप्लाई में कमी आ सकती है. एमसीएक्स पर ओपन इंटरेस्ट में भी काफी इजाफा देखने को मिला है. इससे संकेत मिलता है कि निवेशकों का रुझान मेंथा ऑयल में बढ़ता दिख रहा है.

बाजार में आज का सोने का भाव

इसे देखते हुए आज मेंथा ऑयल में खरीदारी की सलाह है. केडिया का कहना है कि 1255 रुपये के आसपास खरीदारी की सलाह है 1240 रुपये के भाव पर स्टॉपलास लगाते हुए आज के सत्र में 1280 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखें

कोटक कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट माधवी अरोड़ा का कहना है कि जुलाई के दूसरे हफ्ते तक मेंथा ऑयल की सप्लाई में कमी का अनुमान है. ऐसे में कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. उनका कहना है कि 1250 रुपये के भाव पर खरीदारी करें. 1240 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस लगाएं और 2-3 सत्रों में 1290 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखें. 

इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक, इस साल मेंथा ऑयल का उत्पादन 25-30 फीसदी ज्यादा रहने का अनुमान है. इस साल उत्पादन 40,000-45,000 टन के आसपास रह सकता है. पिछले सत्र में मेंथा ऑयल का उत्पादन 32,500-35000 टन के आसपास था. 

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल@8817002233
व्हाट्सएप@6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

No comments:

Post a Comment