Thursday, 20 June 2019

कच्चा तेल उछला, अमेरिका में स्टॉक घटने का असर

नई दिल्ली. कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. गुरुवार को इसका भाव करीब 2 फीसदी चढ़ गया. ब्रेंट क्रूड का भाव 1.80 फीसदी की तेजी के साथ 63 डॉलर प्रति बैरल के बेहद करीब पहुंच गया. अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड फ्यूचर्स 90 सेंट या 1.7% बढ़कर 54.66 डॉलर प्रति बैरल पर था. 




कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि क्रूड ऑयल में आज तेजी दिख सकती है, क्योंकि आधिकारिक आंकड़ों से पता चला था कि अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक में उम्मीद से ज्यादा गिरावट आई है. पिछले हफ्ते अमेरिका में क्रूड का स्टॉक 31 लाख बैरल घटा है. बाजार के जानकारों को 11 लाख बैरल घटने की उम्मीद थी. इसके अलावा वहां गैसोलीन की मांग में साप्ताहिक आधार पर अधिक वृद्धि हुई. एक साल पहले के मुकाबले यह 6.5 फीसदी बढ़ी.

इस बीच, ओपेक और अन्य उत्पादकों ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती पर चर्चा के लिए बैठक की तारीख पर सहमति जता दी है. 1 जुलाई को ओपेक देश बैठक करेंगे जबकि नॉन-ओपेक देश 2 जुलाई को चर्चा करेंगे.
उधर, ब्रोकरेज फर्म एमएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुताबिक, एमसीएक्स पर क्रूड ऑयल ऊपर में आज 3,900 रुपये तक जा सकता है, जबकि 3,800 रुपये के आसपास समर्थन ले सकता है.


मिस्ड कॉल@8817002233  व्हाट्सएप@6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

No comments:

Post a Comment