मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी में सीमित दायरे में कारोबार दिख रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX)पर दोपहर 11.20 बजे के आसपास सोने का अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 10 रुपये या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 32,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी का जुलाई वायदा 76 रुपये या 0.21 फीसदी चढ़कर 36,659 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था.
विदेशी बाजारों की बात करें तो वहां भी सोना सीमित दायरे में बना हुआ है. वहां सोना 1328.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले सोमवार को सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई थी और कल सोना करीब एक फीसदी टूटा था.
सजेजा की एमसीएक्स पर अगस्त वायदा में सोने में बिकवाली की सलाह है. एमसीएक्स पर अगस्त वायदा में 32,700 रुपये के भाव पर बिकवाली करें. 32,830 रुपये के भाव पर स्टॉपलास लगाएं. आज के सत्र में सोने का भाव 32,500 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर सकता है.
कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के रिसर्च हेड रवि सिंह का कहना है कि अमेरिका ने चीन पर फिर से टैरिफ लगाने की धमकी दी है. इधर, घरेलू बाजार में रुपये में मजबूती के चलते सोने में आज कमजोरी दिख सकती है. रवि का कहना है कि एमसीएक्स पर मौजूदा स्तर के आसपास बिकवाली करें. एमसीएक्स पर आज सोने का भाव 32,450 रुपये प्रति दस ग्राम का स्तर दिखा सकता है.
फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @ 6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com
No comments:
Post a Comment