सोमवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इसकी वजह हाजिर बाजार में ज्वेलर्स की कमजोर मांग है. इसके अलावा मजबूत रुपए और शेयर बाजार में तेजी के चलते भी सोने की सुरक्षित निवेश मांग में कमी आई है. दोपहर 12 बजकर 15 मिनट के आसपास एमसीएक्स पर सोने का भाव 20 रुपये की गिरावट के साथ 34,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
हाजिर बाजार में औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के घटते ऑर्डर से चांदी के वायदा कारोबार में भी गिरावट आई. एमसीएक्स पर सिल्वर में तकरीबन 105 रुपये की गिरावट के साथ 38,285 रुपये प्रति किलो पर कारोबार हो रहा था. इस महीने के अंत में अमेरिकी केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद है. इससे डॉलर में कमजोरी है. लगातार तीसरे दिन डॉलर के गिरने से वैश्विक बाजार में पीली धातु में स्थिरता दिखी थी.
कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण कच्चे तेल की कीमतों में नरमी दिखी. वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट के बाद चीन ने कम से कम 27 वर्षों में किसी तिमाही की सबसे धीमी आर्थिक वृद्धि दर्ज की. इससे दुनिया के सबसे बड़े कच्चे तेल के खरीदार को लेकर चिंता हुई है.
बुलियन काउंटर में आज कुछ गिरावट दिख सकती है, क्योंकि ऊपरी स्तरों से कुछ प्रॉफिट बुकिंग दिख सकती है. नीचे में एमसीएक्स गोल्ड 34,600 रुपये तक गिर सकता है. सोने में 35,000 रुपये के आसपास प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है और चांदी 38,000 रुपये के करीब प्रतिरोध का सामना कर 38,000 रुपये की ओर बढ़ सकती है.
फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल@8817002233
व्हाट्सएप@6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com
No comments:
Post a Comment