Thursday, 4 July 2019

गोल्ड रेट टुडे: एमसीएक्स पर सोने में गिरावट, आज इस भाव पर खरीदने से होगी कमाई

नई दिल्ली: गुरुवार को घरेलू वायदा कारोबार में सोने के भाव में गिरावट दिख रही है. बजट से पहले घरेलू निवेशक सोने पर दांव लगाने से पहले सतर्कता बरत रहे हैं. सुबह करीब 11.30 बजे, एमसीएक्स पर गोल्ड 36 रुपये की गिरावट के साथ 34,212 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि एमसीएक्स पर चांदी 60 रुपये गिरकर 37,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. 




वैश्विक बाजारों में, पिछले सत्र में एक सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद आज सोने में स्थिर कारोबार हो रहा था. कमजोर डॉलर और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से दरें घटने की संभावना से सोने में सतर्क कारोबार देखने को मिला. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1420 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा था. उधर सोने को लेकर अच्छी खबर है. इस बीच, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग पिछले एक महीने में 5 फीसदी से अधिक बढ़ी है.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी एवं करेंसी विभाग के एवीपी अमित सजेजा का कहना है कि अमेरिका में 10 साल की मैच्योरिटी वाले बॉन्ड की यील्ड 2 फीसदी से नीचे फिसल गई है. 2016 के बाद यह पहला मौका है जब बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई है.

इसके अलावा फेडरल रिजर्व बैंक अमेरिका में दरों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है. इस वजह से सोने की सुरक्षित निवेश मांग बढ़ी है. ऐसे में एमसीएक्स पर सोने के अगस्त वायदा भाव में 34,150 रुपये के आसपास खरीदारी करनी चाहिए. 34000 रुपये के भाव पर स्टॉपलास रखते हुए दो सत्रों में 34400 रुपये प्रति दस ग्राम का लक्ष्य रखें.

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल@8817002233
व्हाट्सएप@6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

No comments:

Post a Comment