घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 35,409 रुपये प्रति दस ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. हालांकि, ऊपरी स्तर से इसमें कुछ दबाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को 11.30 बजे के आसपास एमसीएक्स पर सोने का अगस्त वायदा कॉन्ट्रैक्ट 189 रुपये या 0.54 फीसदी गिरकर 35,345 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
एमसीएक्स पर चांदी सितंबर वायदा भाव 539 रुपये या 1.32 फीसदी उछलकर 41277 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इस महीने चांदी का भाव करीब 13 फीसदी उछल चुका है.
अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोना 10 मई के बाद सबसे महंगा हो गया है. फिलहाल विदेशी हाजिर बाजार में गोल्ड 1444 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है. आज शुरुआती कारोबार में सोने का भाव 1452.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था.
इस महीने अमेरिका में ब्याज दरें घटने की संभावना है. गुरुवार को केंद्रीय बैंक के एक सम्मेलन में न्यूयॉर्क फेड के अध्यक्ष जॉन विलियम्स ने कहा कि नीति निर्माताओं को महंगाई से निपटने के लिए जल्द राहत पैकेज देने की जरूरत है. हम आर्थिक संकट के सामने आने तक इंतजार नहीं कर सकते. इससे बाद अमेरिका में दरें घटने की संभावना बढ़ी है.
एमसीएक्स पर सोने के अगस्त वायदा में गिरावट पर खरीदारी की सलाह है. 35,300 रुपये के आसपास खरीदारी करनी चाहिए. निवेशकों को सलाह है कि 35,200 रुपये पर स्टॉपलास लगाएं. दो सत्रों में भाव 35,550 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकते हैं.
फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल@8817002233
व्हाट्सएप@6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com
No comments:
Post a Comment