Sunday 28 July 2019

मेंथा ऑयल रेट टुडे: मेंथा ऑयल में भारी गिरावट, क्या जारी रहेगी गिरावट?

सोमवार को मेंथा ऑयल में गिरावट बढ़ गई. कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल का अगस्त वायदा भाव 26.80 रुपये या 2.11 फीसदी की गिरावट के साथ 1244.10 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. 



क्यों बढ़ी गिरावट? 
सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स (CIMAP) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मेंथा की खेती करीब 3 लाख हेक्टेयर रही है. इस वजह से मेंथा ऑयल का उत्पादन करीब 38500- 39000 टन रहने की संभावना है. 2013 और 2018 के बीच मेंथा ऑयल का औसत उत्पादन 36,968 मीट्रिक टन रहा है. इसलिए पिछले वर्ष की तुलना में उत्पादन में उछाल की उम्मीद है. इसके अलावा इस साल बकाया स्टॉक शून्य है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के अलावा इस साल मध्य प्रदेश में भी मेंथा का उत्पादन बढ़ा है. 

इस साल मेंथा ऑयल का उत्पादन काफी ज्यादा रहने की संभावना है.इसके अलावा इंडस्ट्री की मांग सुस्त है. ऐसे में एमसीएक्स पर बिकवाली की सलाह है. निवेशकों को 1250-1255 रुपये के आसपास बिकवाली करनी चाहिए. दो सत्रों में भाव 1220-1210 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर सकता है. 

मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा ऑयल उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा ऑयल की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. पश्चिमी यूपी के जिले संभल, रामपुर, चंदौसी मेंथा का उत्पादन करने वाले बड़े क्षेत्र हैं, जबकि लखनऊ के पास बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है. 

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @9582541010
व्हाट्सएप @8819040176
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com

No comments:

Post a Comment