गुरुवार को मेंथा ऑयल में गिरावट आ गई है. कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल का अगस्त वायदा भाव 6.90 रुपये या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 1285 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.
मेंथा ऑयल में 1270 रुपये के भाव पर सपोर्ट दिख रहा है. वहीं उपर की ओर 1310 के आसपास रेजिस्टेंस है. निवेशकों को 1270-80 रुपये के भाव पर मेंथा में खरीदारी करनी चाहिए. दो कारोबारी सत्रों में मेंथा ऑयल का भाव 1310-1320 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकता है.
रेलीगेयर सिक्योरिटीज सीनियर मैनेजर (रिसर्च) अभिजीत बनर्जी का कहना है कि हाजिर में सप्लाई में भारी कमी आई है. लेकिन इस साल मेंथा का उत्पादन काफी ज्यादा रहने की संभावना है. इस साल उत्पादन 40 फीसदी ज्यादा रहने का अनुमान है. ऐसे में भाव में सीमित तेजी दिखती है. आज के सत्र में 1275 रुपये के भाव पर खरीदारी करें. आज के लिए 1295 रुपये का लक्ष्य रखें.
मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा ऑयल उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा ऑयल की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. पश्चिमी यूपी के जिले संभल, रामपुर, चंदौसी मेंथा का उत्पादन करने वाले बड़े क्षेत्र हैं, जबकि लखनऊ के पास बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है.
फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल@8817002233 व्हाट्सएप@6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com
No comments:
Post a Comment