Tuesday 23 July 2019

त्योहारी सीजन से पहले चने में लौटी तेजी, ऐसे हो सकती है कमाई

चने की कीमतों में मंगलवार को तेजी दिखी. इसकी वजह स्टाकिस्टों की मांग में इजाफा है. कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स पर मंगलवार को चने का अगस्त वायदा भाव 12 रुपये या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 4254 रुपये प्रति क्विंटल के ऊपर पहुंच गया. सितंबर वायदा भी 9 रुपये की तेजी के साथ 4280 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा था. आइए जानते हैं कि चने से मुनाफा कमाने के लिए आपको किस तरह की कारोबारी रणनीति बनानी चाहिए. 
अनाज और दालों का विवरण विस्तार से देखें


जोधपुर के दाल कारोबारी रजत जैन का कहना है कि आगामी त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले दाल कारोबारी अपना स्टॉक बढ़ा रहे हैं. इस वजह से वायदा में चना चढ़ा है. उनका कहना है कि आगे स्पॉट डिमांड बढ़ने से कीमतों में और तेजी दिख सकती है. एनसीडीईएक्स पर चने का अगस्त वायदा ऊपर में 4400 रुपये प्रति क्विंटल के पार तक जा सकता है.

दिल्ली दाल एसोसिएशन के महासचिव दीपक गोयल का कहना है कि बारिश के दौरान सब्जियां महंगी होने से दालों की मांग बढ़ी है. इससे चना सहित अन्य दालों के भाव में तेजी आई है. उनका कहना है कि एक-डेढ़ महीने चने की कीमतों में और मजबूती दिख सकती है.

चने पर आयात बंदिशों के चलते भी भाव में तेजी के संकेत दिख रहे हैं. चना अगस्त वायदा में 4240 रुपये के भाव पर खरीदारी करें. 4200 के भाव पर स्टॉपलॉस लगाएं. इस हफ्ते के अंत तक तक 4350 रुपये का लक्ष्य रखें. अगले हफ्ते तक भाव 4400 रुपये प्रति क्विंटल का स्तर छू सकता है.

इस महीने की शुरुआत में जारी सरकार के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, 2018-19 के दौरान चना उत्पादन एक करोड़ टन के आसपास रहने का अनुमान है. 2017-18 में चने का उत्पादन 111 लाख टन रहा था. 2018-19 के दौरान दलहनों का कुल उत्‍पादन 2.32 करोड़ टन तक अनुमानित है, जो विगत पांच वर्षों के औसत 2 करोड़ 6 हजार टन की तुलना में 29.6 लाख टन अधिक है. चालू रबी सीजन के लिए चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 4,620 रुपये प्रति क्विंटल है. 



फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल@8817002233
व्हाट्सएप@6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com


No comments:

Post a Comment