Tuesday, 9 April 2019

कपास उत्पादन घटकर 321 लाख गांठ रहने का अनुमान

कॉटन एसोसिएशन आफ इंडिया (सीएआई) ने कपास फसल वर्ष 2018-19 में उत्पादन का अनुमान कम कर दिया है. संगठन के अनुसार इस दौरान कपास का उत्पादन 7 लाख गांठ घटकर 321 लाख गांठ रहने का अनुमान है. एसोसिएशन ने मंगलवार को कहा कि पिछले कपास सीजन 2017-18 में कुल उत्पादन 365 लाख गांठ था. कपास का मार्केटिंग सीजन 1 अक्टूबर से 30 सितंबर तक चलता है. फरवरी में हुई उत्पादन की समीक्षा के बाद यह दूसरा मौका है जब कपास उत्पादन का अनुमान कम किया गया है. उस समय कपास उत्पादन का अनुमान कम कर 328 लाख गांठ कर दिया गया था. 
Commodity Update
Commodity Update
बाजार में आज कॉटन की दरें चेक करें 
एसोसिएशन ने तेलंगाना के मामले में 4 लाख गांठ, गुजरात और आंध्र प्रदेश में 1-1 लाख गांठ महाराष्ट्र में 80,000 गांठ, कर्नाटक में 75,000 गांठ उत्पादन में कटौती की है. वहीं तमिलनाडु तथा ओड़िशा में क्रमश: 50,000 गांठ और 5,000 गांठ की वृद्धि का अनुमान जताया है. 
फसल अनुमान में गिरावट का मुख्य कारण कपास उगाने वाले कई क्षेत्रों में मुख्य रूप से कम बारिश का होना है. इस वर्ष लगभग 123 लाख हेक्टेयर में कपास की बुआई हुई है. विशेष रूप से, गुजरात जैसे राज्यों में 28 फीसदी बारिश की कमी रही थी.
हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए  यहां क्लिक करें.


फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @ 9893024247
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com


No comments:

Post a Comment