Wednesday, 3 April 2019

सरकारी खरीद शुरु होने से तेल-तिलहन की कीमतों में तेजी

सरकार की ओर से तेल तिलहन की खरीद शुरु होने के कारण स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को कारोबार में तेल तिलहन कीमतों में सुधार का रुख देखा गया अधिकांश खाद्य एवं अखाद्य तेलों के भाव तेजी दर्शाते बंद हुए. बाजार सूत्रों ने बताया कि बाजार में सटोरियों की सक्रियता के कारण तिलहन कीमतों के भाव काफी दबाव में थे और तिलहन उत्पादक किसानों को सस्ते दाम पर अपनी फसल बेचने को बाध्य होना पड़ रहा था. इस स्थिति के बीच सरकार की ओर से तिलहन फसलों की सरकारी खरीद शुरु होने से तेल तिलहन कीमतों में तेजी आई.
Commodity Tips
Commodity Tips

सरकारी खरीद शुरु होने से सरसों दाना के भाव 3,750-3,780 रुपये से सुधरकर 3,800 - 3,820 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई. जबकि सरसों दादरी के भाव पहले के 7,670 रुपये से घटकर 7,650 रुपये से प्रति क्विन्टल पर बंद हुई. सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली, सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर और सोयाबीन डीगम का भाव 50 - 50 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 8,050 रुपये, 7,850 रुपये और 6,950 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये. सीपीओ एक्स कांडला की कीमत 30 रुपये की तेजी के साथ 5,250 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई. 
बुधवार को बंद भाव (प्रति क्विंटल) इस प्रकार रहे: 
सरसों बीज- 3,800 से 3,820 रुपये मूंगफली दाना- 4,430 से 4,610 रुपये वनस्पति घी (15 लीटर टिन)- 1,030 से 1,230 रुपये खाद्य तेल: मूंगफली मिल डिलिवरी (गुजरात)- 9,500 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड (प्रति टिन) दिल्ली- 1,710 से 1,750 रुपये सरसों एक्सपेलर (दादरी)- 7,650 रुपये, सरसों पक्की घानी- 1,170 से 1,470 रुपये (प्रति टिन), सरसों कच्ची घानी- 1,415 से 1,565 रुपये (प्रति टिन).


मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @ 9893024247
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com visit = https://www.starindiaresearch.com/

No comments:

Post a Comment