सऊदी अरब द्वारा तेल के उत्पादन में भारी कटौती के कारण ओपेक के तेल उत्पादन में बहुत अधिक कमी आ गयी है. ओपेक ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि संगठन का संयुक्त उत्पादन मार्च में 5 लाख 34 हजार बैरल कम हो गया है.
Commodity trading tips |
ओपेक अपने खुद के उत्पादन के आंकड़े जारी नहीं करता है. वेनेजुएला में राजनीतिक संकट, अमेरिकी प्रतिबंधों और बार-बार बिजली जाने (ब्लैक आउट) के कारण तेल उत्पादन में मार्च में इससे पिछले माह की तुलना में दैनिक 2 लाख 89 हजार बैरल तक की कमी आ गयी. कच्चे तेल का औसतन उत्पादन 7 लाख 32 हजार बैरल प्रतिदिन रहा.
गुरुवार को ब्रेंट क्रूड का भाव आधा फीसदी गिरकर 71 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा था. वहीं अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड भी करीब आधा फीसदी की कमोजरी के साथ 64.26 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा था. इस साल ब्रेंट में 30 फीसदी का उछाल आया है, जबकि डब्ल्यूटीआई 40 फीसदी चढ़ा है. पिछले साल ओपेक ने सप्लाई में 12 लाख बैरल प्रति दिन (बीपीडी) कटौती की घोषणा की थी, जो अब तक जारी है.
फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @ 9893024247
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com
No comments:
Post a Comment