Thursday 11 April 2019

चीनी निर्यात तीन गुना से ज्यादा बढ़ा

देश का चीनी निर्यात मौजूदा मार्केटिंग ईयर में अब तक बढ़कर 17.44 लाख टन रहा है, जबकि पिछले पूरे चीनी मार्केटिंग सीजन 2017-18 में करीब पांच लाख टन चीनी का ही निर्यात हुआ था.
Commodity Trading tips
Commodity Trading tips

चीनी उद्योग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. देश में चीनी का मार्केटिंग सीजन 1 अक्टूबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलता है. अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ ने एक बयान में कहा, एक अक्टूबर 2018 से छह अप्रैल 2019 के बीच 17.44 लाख टन चीनी का निर्यात किया गया. इसमें से कच्ची चीनी की मात्रा लगभग आठ लाख टन थी. 
मसालों के बाजार भाव विस्तार से देखें 
व्यापार संघ ने आगे कहा कि इसके अलावा 4.3 लाख टन चीनी फिलहान निर्यात की प्रक्रिया में है. चीनी व्यापार संघ के मुख्य कार्याधिकारी आर पी भगरिया ने कहा, "अब तक कुल मिलाकर करीब 27 लाख टन चीनी निर्यात अनुबंध किया जा चुका है जिसमें से 21.7 लाख टन चीनी मिलों से भेजी जा चुकी है.'' वैश्विक बाजारों में चीनी के दाम काफी नीचे चल रहे हैं. यही वजह है कि घटी कीमतों के बीच भारतीय निर्यात प्रतिस्पर्धा में नहीं ठहर पा रहा है, क्योंकि देश में चीनी के दाम विश्व बाजार क .. 
संघ ने बताया कि देश से चीनी का निर्यात बांग्लादेश, श्रीलंका, सोमालिया और ईरान को किया गया. देश में चीनी उत्पादन, पिछले वर्ष के 325 लाख टन के मुकाबले चालू मार्केटिंग ईयर में घटकर लगभग 310 लाख टन रहने का अनुमान है. अभी भी चीनी का भारी मात्रा में अधिशेष स्टॉक है. चीनी की वार्षिक घरेलू मांग लगभग 260 लाख टन ही है. चीनी मिलों के पास पिछले साल का बचा हुआ भारी स्टॉक है.

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @ 9893024247
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com


No comments:

Post a Comment