Sunday 7 April 2019

एक साल में डेढ़ गुना बढ़े मक्का दाम

मक्का की कीमतों में जोरदार तेजी आई है. पिछले एक साल में हाजिर बाजार में मक्का के दाम करीब 800 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गए हैं. हाजिर बाजारों में मक्का का भाव 2400 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया. एक साल पहले इसी दौरान मक्का का भाव 1,600 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास था.
Commodity market tips
Commodity market tips

किसान खुश, पॉल्टी उद्योग परेशान 
जहां एक ओर दाम बढ़ने से किसान खुश हैं वहीं मक्का की सप्लाई कम होने से पॉल्ट्री (मुर्गी पालन) उद्योग और स्टार्च मिलों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पॉल्ट्री उद्योग और स्टार्च मिल मालिकों ने सरकार से मक्का की उपलब्धता बढ़ाने के उपाय करने का आग्रह किया है. व्यापारिक सूत्रों का कहना है कि देश में मक्का के दाने और मक्का की खली का उपयोग दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. मक्का का जहां पॉल्ट्री क्षेत्र में ज्यादा उपयोग होता है वहीं मक्का खली को दुधारू पशुओं के लिये उपयोगी माना जाता है.
जानकारों का कहना है कि बिहार में मक्के के नई फसल की आवक पिछले महीने से शुरू हो चुकी है. हालांकि, मक्का का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 1,700 रुपये क्विंटल है लेकिन सप्लाई कम होने से इसका भाव 2,400 से 2,500 रुपये क्विंटल के दायरे में चल रहा है. 

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @ 9893024247
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com


No comments:

Post a Comment