Thursday 25 April 2019

क्रूड ऑयल प्राइस टुडे


कच्चे तेल की कीमतों में गुरुवार को हल्की नरमी दिखी. अमेरिका में रिकॉर्ड उत्पादन और क्रूड के बढ़ते स्टॉक का असर इसकी कीमतों पर पड़ा. ब्रेंड क्रूड फ्यूचर्स 22 सेंट यानी 0.3 फीसदी गिरकर 74.35 डॉलर प्रति बैरल था.
NCDEX Tips
NCDEX Tips

यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडियट (WTI) क्रूड फ्यूचर्स भी 29 सेंट की नरमी के साथ 65.60 डॉलर प्रति बैरल था. जानकारों का कहना है कि अमेरिका के ईरान के तेल निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा देने के बावजूद क्रूड की कीमतों में नरमी की वजह इसका ज्यादा स्टॉक है.
इस हफ्ते की शुरुआत में क्रूड फ्यूचर्स इस साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. इसका कारण सोमवार को ईरान के तेल निर्यात पर अमेरिका के पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का एलान था.
ऑयल एंड एनर्जी की कीमत और अन्य विवरण देखें
कीमतों में हालिया बढ़ोतरी के बावजूद कैपिटल इकोनॉमिक्स ने क्रूड की कीमतों में नरमी का अनुमान जताया है. उसने कहा है, 'हमारा अब भी मानना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की सुस्त ग्रोथ का असर क्रूड की कीमतों पर पड़ेगा. इसके अलावा अमेरिका में शेल उत्पादन भी बढ़ रहा है.

फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @  6262029208
हमें मेल करें = starindiamarketresearch@gmail.com


No comments:

Post a Comment