Friday 1 March 2019

सोने की चमक पड़ी फीकी, आगे क्या हो रणनीति

गोल्ड हुआ बोल्ड जी हां, पिछले महीने सोना 34000 रुपए के पास तक जाने के बाद करीब 900 रुपये स स्ताहो गया है। कल देर रात आई भारी गिरावट के बाद आज इसका दाम 33000 रुपए के नीचे आ गया है। इस साल के ऊपरी स्तर से इसमें करीब 3 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। 

फरवरी में पिछले पांच महीने के बाद पहली बार मंथली गिरावट देखी गई है। बेशक ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट का ये असर है। क्योंकि ग्लोबल मार्केट में भी सोना फरवरी में 1345 डॉलर के पार जाने के बाद फिलहाल 1310 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। जो पिछले दो हफ्ते का निचला स्तर है। इस बीच कच्चे तेल में तेजी आई है और इसका दाम करीब 0.5 फीसदी उछल गया है। पिछले एक महीने में कच्चा तेल करीब 8 फीसदी महंगा हो चुका है।
कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग की निवेश सलाह
सोनाः खरीदें 32880 रुपये, लक्ष्य 33100 रुपये, स्टॉपलॉस 32750 रुपये

जिंकः बेचें 198 रुपये, लक्ष्य 195 रुपये, स्टॉपलॉस 199.70 रुपये

कॉपरः बेचें 464 रुपये, लक्ष्य 460 रुपये, स्टॉपलॉस 466.50 रुपये

एल्युमीनियमः बेचें 150 रुपये, लक्ष्य 146.50 रुपये, स्टॉपलॉस 151 रुपये




कमोडिटी टिप्स पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @   8602780449
हमें मेल करें = starindiamarket@gmail.com

No comments:

Post a Comment