Wednesday 13 March 2019

गोल्ड रेट टुडे: ₹32,000 के पार सोना

कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने का भाव फिर से 32,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया. बुधवार को सुबह 11.50 बजे के आसपास कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 145 रुपये या 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 32,145 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. 
MCX GOLD TIPS
MCX GOLD TIPS

इसी तरह से चांदी के मई कॉन्ट्रैक्ट का भाव 68 रुपये की तेजी के साथ 38,757 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. अंतर्राष्ट्रीय बाजार की बात करें तो आज कॉमैक्स पर सोने का भाव करीब 6 डॉलर की तेजी के साथ 1300 प्रति औंस के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गया. 

ब्रिटिश संसद ने मंगलवार को प्रधान मंत्री थेरेसा मे के ब्रेक्जिट डील के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. 29 मार्च को ब्रेक्जिट के लिए तारीख तय है. यह दूसरा मौका है जब संसद ने इससे जुड़े प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. इससे ब्रिटेन में राजनीतिक तनाव बढ़ा है. इसका असर सोने की कीमतों पर पड़ा है. आमतौर पर दुनिया की किसी भी हिस्से में जब भी राजनीतिक तनाव बढ़ता है तो उसका असर सोने की कीमतों पर दिखाई देता है.

एमसीएक्स गोल्ड ऑप्शन मे फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @  8602780449
हमें मेल करें = starindiamarket@gmail.com


No comments:

Post a Comment