Sunday 10 March 2019

कच्चे तेल में बढ़त, सोने और चांदी में सुस्ती

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। नॉयमेक्स क्रूड 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 56 डॉलर के आस-पास नजर आ रहा है। वहीं ब्रेंड क्रूड में भी हल्की बढ़त दिख रही है और ये 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 66 डॉलर के के आस-पास कारोबार कर रहा है।

वहीं दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की चमक थोड़ी घटी है और कोमेक्स पर सोना 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 1297 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वही चांदी में भी हल्की सुस्ती दिखाई दे रही है और कोमेक्स पर चांदी 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 15 डॉलर के आस-पास कारोबार कर रही है
एंजेल कमोडिटीज की  सलाह

एमसीएक्स कच्चा तेल (मार्च वायदा): खरीदें-3850 रुपये, स्टॉपलॉस-3770 रुपये, लक्ष्य-3980 रुपये

एमसीएक्स सोना (अप्रैल वायदा): खरीदें-32100 रुपये, स्टॉपलॉस-31900 रुपये, लक्ष्य-32400 रुपये


फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप8602780449
हमें मेल करें = starindiamarket@gmail.com


No comments:

Post a Comment