Tuesday, 19 March 2019

कच्चे तेल में तेजी, सप्लाई घटने का असर

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आ गई. ब्रेंट क्रूड का दाम 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 67.65 डॉलर प्रति बैरल के आसपास आ गया. वहीं, अमेरिकी कच्चे तेल (WTI) की बात करें तो इसका भाव भी 0.15 फीसदी गिरकर 59.40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा था. घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चे तेल का मार्च कॉन्ट्रैक्ट 16 रुपये या 0.39 फीसदी गिरकर 4077 रुपये पर आ गया.
Crude oil Tips


ऑयल एंड एनर्जी की कीमत और अन्य विवरण देखें.

कच्चे तेल का उत्पादन करने वाले देशों के संगठन ओपेक की तरफ से कच्चे तेल की सप्लाई में कटौती जारी रहने से इसकी कीमतें चढ़ी हैं. पिछले साल ओपेक ने सप्लाई में 12 लाख बैरल प्रति दिन (बीपीडी) कटौती की घोषणा की थी जो अब तक जारी है. इसके अलावा ओपेक के सदस्य ईरान और वेनेजुएला पर अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते कच्चे तेल की सप्लाई में कमी आई है. अमेरिका ने पिछले साल ओपेक के सदस्य ईरान पर प्रतिबंध लगा दिया था.



फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल@ 8817002233
व्हाट्सएप 9893024247
हमें मेल करें = starindiamarket@gmail.com


No comments:

Post a Comment