Monday, 25 March 2019

गोल्ड रेट टुडे: MCX पर सोने में गिरावट

सोमवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर 12 बजे के आसपास सोने का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 37 रुपये गिरकर 32,114 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. हालांकि एमसीएक्स पर चांदी में हल्की तेजी दिखी. चांदी का मई कॉन्ट्रैक्ट 14 रुपये की तेजी के साथ 38,376 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो वहां सोने का भाव 1315 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है. बीते हफ्ते सोने का भाव करीब एक फीसदी चढ़ा था.
MCX Updates

बाजार में आज का सोने का भाव चेक करें

सोने की सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने का सबसे मजबूत संकेत एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग से मिला है. बीते हफ्ते दुनिया के इस सबसे बड़े गोल्ड फंड की होल्डिंग 1 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है.



फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @ 9893024247
हमें मेल करें = starindiamarket@gmail.com
visit = https://www.starindiaresearch.com/

1 comment: