Friday, 8 March 2019

गोल्ड रेट टुडे: ₹32,000 के पार सोना

कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने का भाव फिर से 32,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया. शुक्रवार को सुबह 11.45 बजे के आसपास कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 146 रुपये या 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 32,080 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.



इसी तरह से चांदी के मई कॉन्ट्रैक्ट का भाव 153 रुपये की तेजी के साथ 38,217 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. पिछले 11 दिन में वायदा बाजार में सोने का भाव करीब 2200 रुपये प्रति दस ग्राम तक लुढ़का था.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार की बात करें तो आज कॉमैक्स पर सोने का भाव करीब 7 डॉलर की गिरावट के साथ 1293 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा था.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में भले ही तेजी दिख रही हो, लेकिन जब तक वहां सोने का भाव 1305 डॉलर के महत्वपूर्ण स्तर को नहीं ब्रेक करता है तब तक सोने में मंदी आने के ही संकेत हैं.




फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप8602780449
हमें मेल करें = starindiamarket@gmail.com


No comments:

Post a Comment