मंगलवार को मेंथा ऑयल में गिरावट आ गई है. सुबह 11 बजे के आसपास कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर मेंथा ऑयल का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 13.90 रुपये या 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 1587 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.
एंजेल कमोडिटी में कमोडिटीज एवं करेंसी विभाग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि मेंथा ऑयल की बुआई की रफ्तार बढ़ी है. नया सीजन शुरू होने से पहले कारोबार सीमित दायरे में रह सकता है. अगले एक हफ्ते में भाव 1570 से 1630 रुपये के दायरे में रहने की उम्मीद है.
मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. पश्चिमी यूपी के जिले संभल, रामपुर, चंदौसी मेंथा उत्पादक बड़े क्षेत्र हैं, जबकि लखनऊ के पास बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है. एफएमसीजी कंपनियां मसलन डाबर, इमामी, पतंजलि जैसी कंपनियां मेंथा ऑयल की बड़े पैमाने पर खरीद करती हैं.
एंजेल कमोडिटी में कमोडिटीज एवं करेंसी विभाग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि मेंथा ऑयल की बुआई की रफ्तार बढ़ी है. नया सीजन शुरू होने से पहले कारोबार सीमित दायरे में रह सकता है. अगले एक हफ्ते में भाव 1570 से 1630 रुपये के दायरे में रहने की उम्मीद है.
मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. पश्चिमी यूपी के जिले संभल, रामपुर, चंदौसी मेंथा उत्पादक बड़े क्षेत्र हैं, जबकि लखनऊ के पास बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है. एफएमसीजी कंपनियां मसलन डाबर, इमामी, पतंजलि जैसी कंपनियां मेंथा ऑयल की बड़े पैमाने पर खरीद करती हैं.
फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @ 9893024247
हमें मेल करें = starindiamarket@gmail.com
No comments:
Post a Comment