घरेलू वायदा बाजार में शुक्रवार को भी सोने की कीमतों पर गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11.30 बजे के आसपास सोने का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 56 रुपये या 0.18 फीसदी गिरकर 31,551 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. हालांकि, एमसीएक्स पर चांदी का मई कॉन्ट्रैक्ट 31 रुपये की तेजी के साथ 37,348 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.
विदेशी बाजार में सोने का भाव इस महीने 1.8 फीसदी लुढ़का है. डॉलर में 5 महीने में सबसे शानदार तेजी आई है. इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर को लेकर बातचीत के सकारात्मक नतीजों की उम्मीद से वैश्विक बाजार में सोने का भाव फिसला है.
ऐसे में निवेशकों को सोने में बिकवाली करने की सलाह है. उनका कहना है कि एमसीएक्स पर सोने के अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट में 31,700 रुपये के भाव पर बिकवाली करनी चाहिए. 31850 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस रखते हुए अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट में 31,400 का लक्ष्य रखना चाहिए. 5 अप्रैल को अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी है. इस तरह से सजेजा की यह कारोबारी रणनीति 4-5 सत्रों के लिए है. कल जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में आर्थिक विकास दर 2.2 फीसदी की दर से बढ़ी है, जबकि शुरुआती अनुमानों में 2.6 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान था.
Gold Rate Today |
विदेशी बाजार में सोने का भाव इस महीने 1.8 फीसदी लुढ़का है. डॉलर में 5 महीने में सबसे शानदार तेजी आई है. इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर को लेकर बातचीत के सकारात्मक नतीजों की उम्मीद से वैश्विक बाजार में सोने का भाव फिसला है.
ऐसे में निवेशकों को सोने में बिकवाली करने की सलाह है. उनका कहना है कि एमसीएक्स पर सोने के अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट में 31,700 रुपये के भाव पर बिकवाली करनी चाहिए. 31850 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस रखते हुए अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट में 31,400 का लक्ष्य रखना चाहिए. 5 अप्रैल को अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी है. इस तरह से सजेजा की यह कारोबारी रणनीति 4-5 सत्रों के लिए है. कल जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में आर्थिक विकास दर 2.2 फीसदी की दर से बढ़ी है, जबकि शुरुआती अनुमानों में 2.6 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान था.
फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @ 9893024247
हमें मेल करें = starindiamarket@gmail.com
I really your efforts you have made in this blog. Your blog is very beneficial for traders.
ReplyDeleteShare Market Company .