बुधवार को निचले स्तर से खरीद बढ़ने से मेंथा ऑयल में हल्की तेजी देखने को मिली. आज सुबह 10.30 बजे के आसपास कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर मेंथा ऑयल का मार्च कॉन्ट्रैक्ट 9.10 रुपये या 0.56 फीसदी की की तेजी के साथ 1627.60 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.
मेंथा ऑयल का भाव चेक करें
एंजेल कमोडिटी में कमोडिटीज एवं करेंसी विभाग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक, मेंथा ऑयल में निचले स्तर से खरीदारी दिख रही है लेकिन यह तेजी ज्यादा टिकाऊ नहीं है. आगे कीमतों में फिर से दबाव के ही संकेत हैं.
रेलीगेयर सिक्योरिटीज के सीनियर मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) अभिजीत बनर्जी के मुताबिक, आज के कारोबार में मेंथा ऑयल के मार्च कॉन्ट्रैक्ट में तेजी पर बिकवाली की सलाह है. निवेशकों को 1645-1650 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास बिकवाली की सलाह है. निवेशकों को 1665 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस रखते हुए आज के कारोबार में 1620 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखना चाहिए.
मेंथा ऑयल का भाव चेक करें
एंजेल कमोडिटी में कमोडिटीज एवं करेंसी विभाग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक, मेंथा ऑयल में निचले स्तर से खरीदारी दिख रही है लेकिन यह तेजी ज्यादा टिकाऊ नहीं है. आगे कीमतों में फिर से दबाव के ही संकेत हैं.
रेलीगेयर सिक्योरिटीज के सीनियर मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) अभिजीत बनर्जी के मुताबिक, आज के कारोबार में मेंथा ऑयल के मार्च कॉन्ट्रैक्ट में तेजी पर बिकवाली की सलाह है. निवेशकों को 1645-1650 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास बिकवाली की सलाह है. निवेशकों को 1665 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस रखते हुए आज के कारोबार में 1620 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखना चाहिए.
फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @ 9893024247
हमें मेल करें = starindiamarket@gmail.com
No comments:
Post a Comment