मेंथा ऑयल में गिरावट देखने को मिली है. सोमवार सुबह 10.30 बजे के आसपास कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर मेंथा ऑयल का मार्च कॉन्ट्रैक्ट 24.10 रुपये या 1.43 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 1666.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.
मेंथा ऑयल का भाव चेक करें
ब्रोकरेज फर्म केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक, एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल का भाव 1700 रुपये के ऊपर टिक नहीं पा रहा है. वायदा बाजार में वॉल्यूम काफी कम है, इसलिए बहुत बड़ी तेजी या मंदी की उम्मीद काफी कम है.
इसे देखते हुए आज के कारोबार में मेंथा ऑयल के मार्च कॉन्ट्रैक्ट में 1675 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास बिकवाली की सलाह है. निवेशकों को 1690 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस रखते हुए आज के कारोबार में 1640 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखना चाहिए.
मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफ्केशनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा उत्पादक और निर्यातक है.
हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.
मेंथा ऑयल का भाव चेक करें
ब्रोकरेज फर्म केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक, एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल का भाव 1700 रुपये के ऊपर टिक नहीं पा रहा है. वायदा बाजार में वॉल्यूम काफी कम है, इसलिए बहुत बड़ी तेजी या मंदी की उम्मीद काफी कम है.
Commodity market tips |
इसे देखते हुए आज के कारोबार में मेंथा ऑयल के मार्च कॉन्ट्रैक्ट में 1675 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास बिकवाली की सलाह है. निवेशकों को 1690 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस रखते हुए आज के कारोबार में 1640 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखना चाहिए.
मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफ्केशनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा उत्पादक और निर्यातक है.
हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.
एनसीडीईएक्स टिप्स में फ्री ट्रायल पाने के लिए
मिस्ड कॉल @ 8817002233
व्हाट्सएप @ 9893024247
हमें मेल करें = starindiamarket@gmail.com
No comments:
Post a Comment